---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND A vs SA A: क्लीन स्वीप का सपना हुआ चकनाचूर, फ्लॉप हुए भारतीय बल्लेबाज, मैच हारकर भी जीती सीरीज

IND A vs SA A: इंडिया ए की टीम को तिलक वर्मा की कप्तानी में आखिरी वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. अफ्रीकी टीम ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 73 रनों से जीत दर्ज की है. इस हार के बाद भी टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 से कब्जा किया है. यहां जानें मैच का पूरा लेखा-जोखा...

IND A vs SA A
IND A vs SA A

IND A vs SA A: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 325 रन बना डाले. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 252 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम इंडिया को इस मैच में 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, तिलक वर्मा की कप्तानी में टीम पहले 2 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी थी, जिसके चलते सीरीज अपने नाम कर ली है.

आखिरी मैच में फ्लॉप हुए भारतीय बल्लेबाज

इंडिया ए की बल्लेबाजी लाइनअप में बड़े-बड़े नाम शुमार थे लेकिन आखिरी मैच में ईशान किशन और आयुष बदोनी ही रंग में नजर आए. सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ महज 25 रन ही बना पाए. इसके बाद अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और रियान पराग मैच में फ्लॉप रहे. किशन ने 67 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली तो वहीं बदोनी ने 66 रन बनाए. इन दोनों के आउट होते ही अफ्रीकी गेंदबाजों ने मैच पर कब्जा कर लिया.

2 अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जड़ा शतक

साउथ अफ्रीका ए के लिए इस मैच में 2 बल्लेबाजों ने शानदार शतक जड़े. अफ्रीकी टीम के सलामी बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और रिवाल्डो मूनसामी ने शानदार शतकीय पारी खेली. प्रीटोरियस ने 98 गेंदों का सामना करते हुए 123 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली तो वहीं मूनसामी ने 130 गेंदों में 107 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए टीम के लिए 241 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इन दोनों की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ए ने जीत दर्ज की है और टीम को सीरीज में क्लीन स्वीप से बचाया है. 

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- CSK के कप्तान ने बल्ले से दिखाया दम, वनडे सीरीज में 210 रन ठोक मचाया कोहराम

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.