IND vs AUS: सिडनी वनडे में बदल गई टीम इंडिया, कुलदीप यादव की प्लेइंग 11 में एंट्री, 2 स्टार खिलाड़ी बाहर
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया बड़े बदलाव के साथ उतर रही है. टीम इस मैच में अपनी लाज बचाने के लिए उतर रही है. इस मैच में शुभमन गिल ने कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 में मौका दिया है.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया पहले 2 वनडे मैचों में हार के बाद सीरीज पहले ही गंवा चुकी है. सिडनी में शुभमन गिल टीम की लाज बचाने के लिए उतरेंगे. तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं. कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है तो वहीं अर्शदीप सिंह और नितीश कुमार रेड्डी इस मुकाबले से बाहर हैं. 2 मैचों में हार के बाद कप्तान शुभमन गिल के ऊपर इस मैच में जीत हासिल करने का दवाब जरूर होगा. बतौर टीम इंडिया का कप्तान शुभमन गिल के लिए ये पहली सीरीज हार है.
Here’s a look at #TeamIndia’s playing XI 🙌
Two changes as Kuldeep Yadav and Prasidh Krishna are back in the side.
Updates ▶ https://t.co/4oXLzrieDe#AUSvIND pic.twitter.com/ra3JwTilg8---Advertisement---— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
कॉम्बिनेशन की तलाश में टीम इंडिया
इस सीरीज में अभी तक टीम इंडिया ने अपनी लय तलाशती हुई नजर आ रही है. अभी तक सीरीज में टीम इंडिया को सही प्लेइंग 11 कॉम्बिनेशन की तलाश है. लगातार उठ रहे सवालों में कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल करने मांग हो रही थी. टीम इंडिया का पूरा ध्यान केवल ऑलराउंडर और बल्लेबाजी में गहराई पर नजर आ रहा था. अब तीसरे वनडे में गिल और गंभीर की आंख खुली है और उनको प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया है.
कुलदीप और कृष्णा को मिला मौका
कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को इस मैच में अपना दम दिखाने का मौका मिल रहा है. सीरीज में ये दोनों अपना पहला मैच खेल रहे हैं. इन दोनों के टीम में शामिल होने के चलते ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बाहर रखा गया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड