IND vs AUS: चौथे टी20 में जसप्रीत बुमराह को एलीट लिस्ट में मिलेगी जगह! बस करना होगा ये काम, सूची में केवल एक भारतीय
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. इस एलीट लिस्ट में अभी तक केवल 1 भारतीय गेंदबाज ही शामिल है. बुमराह को इसके लिए बस चौथे टी20 में 2 विकेट हासिल करने होंगे.
IND vs AUS: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. 3 मैचों के बाद सीरीज एक बेहद ही रोमांचक मोड़ पर खड़ी है. गोल्ड कोस्ट में होने वाला चौथा टी20 मुकाबला सीरीज के लिहाज से काफी अहम है और जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उसके लिए सीरीज हार का खतरा खत्म हो जाएगा. इसी के साथ इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास भी इतिहास रचने का मौका होगा. वो अगर इस मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो उनको एलीट लिस्ट में जगह मिल जाएगी. अभी तक ये काम केवल एक भारतीय ही कर पाया है.
Jasprit Bumrah stunners are back on the menu 😮💨 #AUSvIND pic.twitter.com/EkbdbPZiMH
---Advertisement---— cricket.com.au (@cricketcomau) November 1, 2025
2 विकेट लेते ही बुमराह बनाएंगे ये कीर्तिमान
टीम इंडिया के सबसे अहम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल करने के करीब हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में अगर वो 2 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 100 विकेट हो जाएंगे और वो ऐसा कमाल करने वाले भारत के महज दूसरे खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ये उपलब्धि हासिल की है.
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20I विकेट लेने वाले गेंदबाज
| खिलाड़ी | मैच | पारी | विकेट |
|---|---|---|---|
| अर्शदीप सिंह | 66 | 66 | 104 |
| जसप्रीत बुमराह | 78 | 76 | 98 |
| हार्दिक पांड्या | 120 | 108 | 98 |
| युजवेंद्र चहल | 80 | 79 | 96 |
| भुवनेश्वर कुमार | 87 | 86 | 90 |
सीरीज जीतने के लिए अहम चौथा टी20
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया वनडे सीरीज पहले ही गंवा चुकी है. ऐस में टीम टी20 सीरीज में हारना नहीं चाहती है. टीम इंडिया को अगर सीरीज जीत का सपना बनाए रखना है तो चौथे टी20 मुकाबले में किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी होगी. पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ा था तो वहीं दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. इसके बाद तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव किए और जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर खड़ा कर दिया. ऐसे में चौथे टी20 में टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी ये देखना भी काफी दिलचस्प होगा.