रोहित शर्मा ने जो किया वो कोई नहीं कर पाया, इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ये अद्भुत कारनामा
IND vs AUS: टीम इंडिया ने सिडनी में रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के दम पर जीत हासिल कर ली है. रोहित ने इस मैच में बेहतरीन शतक जड़ा और नाबाद वापस लौटे. इस शतक के साथ ही रोहित ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो कि इंटरनेशनल क्रिकेट में आज तक कोई नहीं कर पाया था.
रोहित शर्मा ने जो किया वो कोई नहीं कर पाया, इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ये अद्भुत कारनामा
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया है. इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले की गूंज सुनाई दी. लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों ही बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगाया. रोहित शर्मा ने शतक जड़ा तो वहीं विराट कोहली ने भी अर्धशतक जड़ उनका बखूबी साथ निभाया. रोहित के वनडे करियर की ये 33वीं सेंचुरी रही. इस शतक के साथ ही रोहित ने एक ऐसा कारनामा किया है जो कि इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में अब तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है. क्या है ये रिकॉर्ड आइए जानते हैं.
– 33rd ODI Hundreds.
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 25, 2025
– 9th ODI 💯s Vs Australia.
– 6th ODI 💯s in Australia.
– Joint Most ODI 💯s Vs Australia.
– Most ODI 💯s in Australia by Visiting player.
– His 50th Int'l Hundreds.
ROHIT SHARMA – ONE OF THE GREATEST OF ALL TIME. 🐐🙇♂️pic.twitter.com/Ay9il8QykV
इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे हुए 50 शतक
पर्थ वनडे में फ्लॉप होने के बाद एडिलेड और सिडनी में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा है. एडिलेड में उन्होंने 73 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद सिडनी में उन्होंने अपनी पारी उसी अंदाज में फिर से शुरू की और शतक ठोक दिया. इसी के साथ अब वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हो गए हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 5 या उससे ज्यादा शतक लगाए हैं. उनसे पहले ये कमाल कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है. टेस्ट में उनके नाम 12 शतक हैं, वनडे में 33 शतक तो वहीं टी20 में 5 शतक हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा 9वां शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोलता है. सिडनी में शतक के साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया में वनडे खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले मेहमान बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम ऑस्ट्रेलिया में अब 33 पारियों में 6 शतक हो गए हैं. उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा है, जिनके नाम 32 पारियों में 5 शतक हैं. सिडनी में रोहित ने 125 गेंदों का सामना करते हुए 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली. रोहित की इस नाबाद पारी के दम पर टीम इंडिया ने मैच में 9 विकेट से जीत हासिल की.