IND vs AUS: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव फिलहाल अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी वो अभी तक कोई बड़ा धमाका नहीं कर पाए हैं. हालांकि उन्होंने छक्कों के एक रिकॉर्ड अपने नाम जरूर कर लिया है. गोल्ड कोस्ट के मैदान पर खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में कप्तान सूर्या ने 10 गेंदों में 20 रन बनाए और इस दौरान 2 छक्के जड़े. इसी के साथ वो भारत के लिए सेना देशों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ा है और अब नंबर 1 बन गए हैं.
सूर्यकुमार यादव के नाम अब सेना देशों में 43 छक्के हो गए हैं तो वहीं रोहित के नाम 41 छक्के हैं. इसी के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है और चौथे नंबर पर केएल राहुल हैं. दोनों के नाम क्रमश 30 और 28 छक्के हैं. सूर्या इस लिस्ट में अभी और भी आगे जाएंगे क्योंकि वो लगातार टीम इंडिया के साथ टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…