Rohit Sharma And Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया तैयार है. सबकी नजर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहने वाली है. दोनों ही खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी पड़ाव में हैं. इस मेगा टूर्नामेंट से पहले रोहित-विराट इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में नजर आएंगे. इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को होना है. इस मैच से पहले दोनों दिग्गजों ने खास तैयारी शुरू कर दी है, ताकि वो पुराने रंग में लौट सकें.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के नेट प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित और विराट तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक अंदाज दिखाते नजर आए. उन्होंने कई शानदार रिवर्स स्वीप भी खेले और खूब पसीना बहाया. इस वीडियो को देखकर कहा जा रहा है कि रोहित-विराट इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की तैयारी मेंकोई कसर नहीं छोड़ रहे.
📍 Nagpur
— BCCI (@BCCI) February 5, 2025
Gearing up for the #INDvENG ODI series opener..
..in Ro-Ko style 😎#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | @imVkohli pic.twitter.com/gR2An4tTk0
2024-25 का टेस्ट सीजन रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए निराशाजनक रहा, क्योंकि दोनों ही बल्लेबाज लंबे प्रारूप में खुद को साबित करने में असफल रहे. रोहित ने 8 टेस्ट मैचों में 10.93 की मामूली औसत से सिर्फ 164 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है.पिछले साल विराट कोहली ने टेस्ट में रोहित से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन 10 टेस्ट में 22.87 की औसत से केवल 382 रन ही बना सके. उनके बल्ले से 1 शतक और 1 फिफ्टी निकली.
Captain Rohit Sharma batting in the nets without wearing a helmet.😍❤️ pic.twitter.com/uRuOF8fZ3K
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) February 5, 2025
घरेलू क्रिकेट में भी दोनों दिग्गज फ्लॉप रहे
टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली रणजी खेलने उतरे, लेकिन वहां भी फ्लॉप रहे. जम्मू और कश्मीर के खिलाफ रोहित ने रणजी ट्रॉफी मैच में 3 और 28 रन किए, वहीं 12 साल बाद दिल्ली के लिए खेलने उतरे कोहली 6 रन बना पाए. साल 2024 में विराट का संघर्ष सभी फॉर्मेट में रहा. उन्होंने पिछले साल कुल 23 मैचों में 21.83 की मामूली औसत से 655 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए. जिसमें एक शतक था.
Captain Rohit Sharma is all set for tomorrow's ODI match 🔥🐐. pic.twitter.com/XVssAL54xA
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) February 5, 2025
रोहित शर्मा का सिर्फ टी20 में जलवा दिखा
2024 में रोहित ने कप्तान के तौर पर भारत को टी20 विश्व कप खिताब दिलाया और टूर्नामेंट में टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने 156.70 की शानदार स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए. पूरे साल उन्होंने 11 मैचों में 42.00 की औसत से 378 टी20 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं.
पिछले साल खेले सिर्फ 3 वनडे
रोहित और कोहली दोनों को पिछले साल वनडे में सीमित मौकों पर खेलने का मौका मिला था. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ तीन मैच खेले, जहां रोहित ने 52.33 की औसत से 157 रन बनाए. हालांकि कोहली का प्रदर्शन खराब रहा, लेकिन उन्होंने 2023 से अब तक 30 वनडे में 65.22 की शानदार औसत से 1,435 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2025 में खेलेंगे Mayank Yadav? जहीर खान ने दिया बड़ा अपडेट