---Advertisement---

क्रिकेट

VIDEO: अब होगी चौके-छक्कों की बारिश, रोहित-विराट कर रहे ये ‘खास’ तैयारी

Rohit Sharma And Virat Kohli: टी20 विश्व कप 2024 में भारत को खिताब दिलाने के बाद अपने खराब प्रदर्शन के चलते रोहित-विराट आलोचकों के निशाने पर हैं. अब उनके पास खुद को साबित करने और सबकी बोलती बंद करने का बढ़िया मौका है.

Rohit Sharma And Virat Kohli Doing special preparation in net practice
Rohit Sharma And Virat Kohli Doing special preparation in net practice

Rohit Sharma And Virat Kohli:  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया तैयार है. सबकी नजर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहने वाली है. दोनों ही खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी पड़ाव में हैं. इस मेगा टूर्नामेंट से पहले रोहित-विराट इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में नजर आएंगे. इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को होना है. इस मैच से पहले दोनों दिग्गजों ने खास तैयारी शुरू कर दी है, ताकि वो पुराने रंग में लौट सकें.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के नेट प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित और विराट तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक अंदाज दिखाते नजर आए. उन्होंने कई शानदार रिवर्स स्वीप भी खेले और खूब पसीना बहाया. इस वीडियो को देखकर कहा जा रहा है कि रोहित-विराट इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की तैयारी मेंकोई कसर नहीं छोड़ रहे.

---Advertisement---

2024-25 का टेस्ट सीजन रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए निराशाजनक रहा, क्योंकि दोनों ही बल्लेबाज लंबे प्रारूप में खुद को साबित करने में असफल रहे. रोहित ने 8 टेस्ट मैचों में 10.93 की मामूली औसत से सिर्फ 164 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है.पिछले साल विराट कोहली ने टेस्ट में रोहित से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन 10 टेस्ट में 22.87 की औसत से केवल 382 रन ही बना सके. उनके बल्ले से 1 शतक और 1 फिफ्टी निकली.

---Advertisement---

घरेलू क्रिकेट में भी दोनों दिग्गज फ्लॉप रहे

टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली रणजी खेलने उतरे, लेकिन वहां भी फ्लॉप रहे.  जम्मू और कश्मीर के खिलाफ रोहित ने रणजी ट्रॉफी मैच में 3 और 28 रन किए, वहीं 12 साल बाद दिल्ली के लिए खेलने उतरे कोहली 6 रन बना पाए. साल 2024 में विराट का संघर्ष सभी फॉर्मेट में रहा. उन्होंने पिछले साल कुल 23 मैचों में 21.83 की मामूली औसत से 655 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए. जिसमें एक शतक था.

रोहित शर्मा का सिर्फ टी20 में जलवा दिखा

2024 में रोहित ने कप्तान के तौर पर भारत को टी20 विश्व कप खिताब दिलाया और टूर्नामेंट में टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने 156.70 की शानदार स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए. पूरे साल उन्होंने 11 मैचों में 42.00 की औसत से 378 टी20 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं.

पिछले साल खेले सिर्फ 3 वनडे

रोहित और कोहली दोनों को पिछले साल वनडे में सीमित मौकों पर खेलने का मौका मिला था. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ तीन मैच खेले, जहां रोहित ने 52.33 की औसत से 157 रन बनाए. हालांकि कोहली का प्रदर्शन खराब रहा, लेकिन उन्होंने 2023 से अब तक 30 वनडे में 65.22 की शानदार औसत से 1,435 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2025 में खेलेंगे Mayank Yadav? जहीर खान ने दिया बड़ा अपडेट

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 PAK vs NZ stats report A total of 17 big records were made in the opening match
क्रिकेट

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ: ओपनिंग मैच में बने कुल 17 बड़े रिकॉर्ड

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ, Stats Report: कराची के नेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला गया. जहां पर मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया.

View All Shorts