आईपीएल 2025 को लेकर फ्रेंचाइजियों की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इस बार मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीद कप्तान बनाया है. तो वहीं टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव पर भी हर किसी की नजरें जरूर होंगी. आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने अपनी रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. मयंक यादव इंजरी के चलते बीते कई महीनों से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और एनसीए में वापसी के लिए अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. टीम के मेंटॉर और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने मयंक यादव के आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कहा…
आईपीएल 2025 में खेलेंगे मयंक?
तेज भारतीय गेंदबाज मयंक यादव के आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर अभी भी संस्पेंस बरकरार हैं. लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटॉर जहीर खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से उनके बारे में बात करते हुए कहा “हमने एनसीए के साथ उनकी रिकवरी और फिटनेस के रोडमैप पर कुछ दिलचस्प बातचीत की है। हम उनके साथ काम कर रहे हैं। वो न केवल लखनऊ की टीम के लिए बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। उनके स्तर के गेंदबाज को लंबे समय तक लगातार खेलते रहना चाहिए। मैं उसे लंबे समय तक खेलने के लिए अच्छा माहौल देने के लिए कोशिश में लगा हुआ हूं। हम उसे 150% फिट चाहते हैं, इसलिए हम उन्हें पूरी तरह से फिट करने की हर कोशिश करेंगे.”
इंजरी बनी मयंक यादव की समस्या
आईपीएल 2024 में अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के दम पर मयंक यादव ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. कुछ ही मैचों के बाद वो इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया लेकिन 3 मैच ही खेल पाए और दोबारा इंजर्ड हो गए. इंजरी की वजह से अभी तक वो क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं.
आईपीएल में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 मैच खेलते हुए 7 विकेट झटके हैं. इसी के साथ टीम इंडिया के लिए अभी तक वो केवल 3 मैच ही खेल पाए हैं जिसके उनके नाम 4 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी रोहित शर्मा के लिए होगा आखिरी मौका, नए कप्तान की तलाश में टीम मैनेजमेंट!