IND vs ENG: 3 तेज गेंदबाज जिन्हें मौका दिया तो बदल जाएगी टीम इंडिया की किस्मत, घरेलू क्रिकेट में मचा चुके हैं धमाल
IND vs ENG: आज हम आपको इन 3 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टीम में मौका नहीं मिला है, लेकिन वो घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें से एक खिलाड़ी को तो टीम इंडिया में मौका मिला।

IND vs ENG: भारतीय टीम फिलहाल टेस्ट फॉर्मेट में बदलाव के दौर से गुजर रही है। उमेश यादव, इशांत शर्मा भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की जगह लेने के लिए टीम मैनेजमेंट नए खिलाड़ियों की तलाश कर रही है। जिसके कारण ही इंग्लैंड के खिलाफ 5 से 6 गेंदबाजों को मौका दिया गया। हालांकि इनसे भी बेहतर गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके मौके का इंतजार कर रहे हैं।
आज हम आपको इन 3 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टीम में मौका नहीं मिला है, लेकिन वो घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें से एक खिलाड़ी को तो टीम इंडिया में मौका मिला। इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित भी किया, लेकिन एक मैच में फेल होते ही टीम से बाहर कर दिया गया।
I genuinely wanted to see Anshul Kamboj play in England. He has the potential to thrive in those conditions. It’s disappointing to see him sent back home, but hopefully, his opportunity will come soon.
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) June 17, 2025
pic.twitter.com/xL5rQW9VWg
1. अंशुल कंबोज
घरेलू क्रिकेट में उभरते हुए तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज का जलवा देखने को मिला। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अंशुल ने 24 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 22.88 की औसत से 79 विकेट झटके हैं। घरेलू क्रिकेट में अंशुल ने एक पारी में सभी 10 विकेट भी झटके थे। अंशुल मौका पड़ने पर गेंद के साथ भी कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं। हाल में ही कंबोज ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ बल्ले से 51 रन की पारी खेली और गेंद के साथ 4 विकेट भी झटके थे। हालांकि उसके बाद भी वो इंग्लिश दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं हैं।
वहीं हर्षित राणा को टीम से जोड़ दिया गया। जबकि हर्षित राणा ने घरेलू क्रिकेट में 13 मैच खेले हैं। जिसमें 27.79 की औसत से 48 विकेट ही लिए हैं। वहीं 2 टेस्ट मैच में भी सिर्फ 4 विकेट ही झटके हैं। राणा निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी अंशुल कंबोज से आगे हैं। इंग्लिश सरजमीं पर अंशुल प्रभाव डाल सकते हैं। ऐसा उन्होंने इंडिया ए के लिए करके दिखा दिया है।
Firstly Anshul Kamboj deserves a chance and if they went with experience, then Lord Mukesh should've been in the squad in place of Harshit Rana. This is clear politics. pic.twitter.com/H3CqeDheVf
— Div🦁 (@div_yumm) June 18, 2025
2. मुकेश कुमार
बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले मुकेश कुमार ने 3 टेस्ट मैच में 25.57 की औसत से 7 विकेट झटके हैं। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 52 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 21.55 की औसत से 210 विकेट हासिल किए हैं। अच्छे प्रदर्शन के बाद भी मुकेश कुमार टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं पिछले 1 साल से खराब प्रदर्शन कर रहे मोहम्मद सिराज को मौके पर मौके मिल रहे हैं।
सिराज ने टीम इंडिया के लिए 37 मैच में 31.83 की औसत से 102 विकेट ही हासिल किए हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में भी सिराज का प्रदर्शन मुकेश से बेहतर नहीं है। सिराज ने 78 फर्स्ट क्लास मैच में 26.56 की औसत से 266 विकेट हासिल किए हैं। सिराज ने लीड्स टेस्ट मैच में भी निराश किया है। ऐसे में उनके विकल्प के बारे में बातें शुरू हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 2 फील्डिंग कोच भी नहीं आ रहे टीम इंडिया के काम, लीड्स में खुल गई पोल
3. आवेश खान
उभरते हुए गेंदबाज आवेश खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 49 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 22.87 की औसत से 180 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके बाद भी आवेश को अब तक टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। जबकि लगातार निराश कर रहे आकाशदीप भी इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा हैं। आकाशदीप ने टीम इंडिया के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 35.20 की निराशाजनक औसत से 15 विकेट हासिल किए हैं। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आकाश दीप ने 38 मैचों में 24.19 की औसत से 128 विकेट हासिल किए हैं। बेहतर विकल्प मौजूद होने के बाद भी टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने बार-बार निराश कर रहे गेंदबाजों को ही मौका दिया है.