IND vs ENG 3rd T20 Weather Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 28 जनवरी (मंगलवार) को खेला जाएगा. सूर्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम शुरुआती दो मुकाबले जीतकर इस सीरीज में 2-0 से आगे है. टीम इंडिया राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टी20 को जीत सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, जबकि इंग्लैंड की टीम वापसी के लिए पूरा जोर लगाएगी.
इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. सीरीज में बने रहने के लिए इंग्लिश टीम हर हाल में इस मैच को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. मैच से पहले आइए जानते हैं राजकोट के मौसम और पिच का हाल.
राजकोट में भारत का शानदार प्रदर्शन
राजकोट के इस मैदान पर भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. टीम ने यहां पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 2013 में खेला था और अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं. इनमें से 4 में जीत दर्ज की है, जबकि 1 में हार का सामना करना पड़ा. आखिरी बार भारतीय टीम ने यहां 2023 में टी-20 मुकाबला खेला था. दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम ने इस मैदान पर अभी तक कोई भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.
IND vs ENG 3rd T20: पिच रिपोर्ट
राजकोट की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां रन बनाना आसान होता है और दोनों पारियों में पिच से समान उछाल मिलता है. इस वजह से टॉस जीतने वाली टीम अक्सर गेंदबाजी चुनती है. इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर भारतीय टीम के नाम (228/5) है, जबकि सबसे कम स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने (87 रन) बनाया है.
2️⃣-0️⃣ 🙌
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
Tilak Varma finishes in style and #TeamIndia register a 2-wicket win in Chennai! 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/d9jg3O02IB
IND vs ENG 3rd T20: मौसम का हाल
मौसम की बात करें तो, Accuweather के अनुसार, 28 जनवरी को राजकोट में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मैच शाम 7 बजे शुरू होगा और मौसम पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है. मैच के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है यानी दर्शक रोमांचक मुकाबले का आनंद ले सकेंगे.
IND vs ENG 3rd T20: इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल साल्ट, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.
IND vs ENG 3rd T20: भारत की संभावित प्लेइंग XI
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई.
ये भी पढ़ें- सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर ने की नई पारी शुरुआत, मिली बड़ी जिम्मेदारी