Amitabh Bachchan congratulates team india: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया 5वां टी20 बेहद खास रहा. टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में इंग्लैंड को 150 रनों के बड़े अंतर से ऐतिहासिक शिकस्त दी. इस रोमांचक मुकाबले को देखकर आम से लेकर खास सब झूमे. मुंबई के वानखेड़े में 2 फरवरी की शाम इसलिए भी रंगीन थी, क्योंकि जब टीम इंडिया के धुरंधर छक्कों की बारिश कर रहे थे तब बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन का दर्शकों के बीच अलग अंदाज दिखा. वो तालियां बजा रहे थे और मैच में पूरी तरह डूबे थे. मुकाबले के बाद उन्होंने टीम इंडिया को जीत की बधाई और इंग्लैंड की टीम के मजे ले लिए.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 150 रनों के अंतर से हराया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए थे. फिर इंग्लैंड को 97 रनों पर समेट दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. मैच के बाद अमिताभ बच्चन टीम इंडिया की तरीफ करते वक्त एक बड़ी चूक भी कर बैठे.
T 5276 – CRICKET .. INDIA v eng … धो डाला , नहीं नहीं 🤣 पछाड़ दिया, धोबी तलाओ में
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 2, 2025
सीखा दिया गोरे को, की cricket कैसे खेला जाता है
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
ODI mein 150 run se maara pic.twitter.com/vcjrO93bxi
अमिताभ बच्चन कर बैठे ये गलती
दरअसल, इस रोमांचक मैच को देखने के लिए बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ स्टेडियम पहुंचे थे. भारतीय बल्लेबाजों के तूफानी प्रदर्शन को देखकर दोनों बेहद खुश नजर आए. अमिताभ ने सोशल मीडिया पर टीम को बधाई देते हुए लिखा ‘धो डाला नहीं पछाड़ दिया, धोबी तलाओ में सिखा दिया गोरे को कि क्रिकेट कैसे खेला जाता है.’ हालांकि, उन्होंने पोस्ट में गलती से ODI लिख दिया, जबकि मैच टी20 का था. इसके बाद उनकी इस गलती पर फैंस ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. अमिताभ ने मैच के दौरान की कई दूसरी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
T 5276 (i) – मारा इंग्लैंड को ! pic.twitter.com/MmnFK3Clom
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 2, 2025
अभिषेक शर्मा बने जीत के हीरो
अगर मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार 135 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए. उनकी पारी में 13 छक्के शामिल थे, भारत के बल्लेबाजों ने कुल 19 छक्के लगाए और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 97 रन पर ऑलआउट कर दिया. मैच के हीरो अभिषेक शर्मा रहे, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने इस मैच में टी20 करियर की दूसरी सेंचुरी ठोकी.
T 5276 – CRICKET .. INDIA v eng … धो डाला , नहीं नहीं 🤣 पछाड़ दिया, धोबी तलाओ में
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 2, 2025
सीखा दिया गोरे को, की cricket कैसे खेला जाता है
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
ODI mein 150 run se maara pic.twitter.com/vcjrO93bxi
ये भी पढ़ें: IND vs ENG, Stats Report: मुंबई टी20आई में बने कुल 15 बड़े रिकॉर्ड, अभिषेक शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी