IND vs ENG 5th T20I Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला रविवार, 2 फरवरी 2025 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने चौथे टी20 में इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है. अब भारतीय टीम पांचवें टी20 में जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम इस सीरीज में अब तक सिर्फ एक मुकाबला जीत सकी है. ऐसे में इंग्लिश टीम आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज कर इस सीरीज का बेहतरीन अंत करना चाहेगी. मैच से पहले आइए जानते हैं रविवार को मुंबई में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?
मुंबई में कैसा रहेगा मौसम?
AccuWeather के मुताबिक, रविवार को मुंबई का मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, यहां का मौसम आद्र और उमस भरा रहेगा. मैच के दिन अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. ऐसे में खिलाड़ियों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. यानी भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टी20 मैच के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.
वानखेड़े में भारत का प्रदर्शन
टीम इंडिया का वानखेड़े स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड शानदार रहा है. भारत ने इस मैदान पर अब तक 5 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत दर्ज की, जबकि 2 में हार मिली. वहीं, इंग्लैंड ने यहां 3 टी20 मैच खेले हैं और 2 में जीत हासिल की है. 2012 में हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया था.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG 5th T20I: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होंगे बड़े बदलाव, ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर!