---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड में चमकी कारपेंटर की बेटी, टी20 क्रिकेट में इतिहास रचते हुए भारत को दिलाई जीत

IND W vs ENG: इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे T20I मैच में भारतीय महिला टीम ने 24 रन से शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. भारत के लिए अमनजोत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए हुए 63-63 रनों की पारी खेली.

ind vs eng
ind vs eng

IND W vs ENG W 2nd T20I: इंग्लैंड में जहां भारतीय मेंस क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज खेल रही है, वहीं पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 सीरीज में जलवा बिखेर रही हैं. इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ भारतीय टीम ने लगातार दूसरे टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. काउंटी ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए थे.

जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी और 24 रन से हार गई. भारत की इस जीत में एक कारपेंटर की बेटी ने अहम भूमिका निभाई और उसे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से भी नवाजा गया. हम बात कर रहे हैं युवा खिलाड़ी अमनजोत कौर की, जिन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर अपने पहले मैच में 63 रनों की धमाकेदार पारी खेली और एक अहम विकेट भी चटकाया. इसके साथ ही अमनजोत ने टी20 क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान भी रच दिया है.

---Advertisement---

इंग्लैंड में अमनजोत ने रचा इतिहास

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 31 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिया था. इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स और अमनजोत कौर ने भारत की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला. दोनों ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए टीम को बड़े स्‍कोर तक पहुंचाया. जेमिमा ने 41 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली. वहीं, अमनजोत ने 40 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 63 रन ठोके.

जेमिमा और अमनजोत के बीच हुई 93 रनों की साझेदारी ने मैच का पासा पलट दिया और भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 182 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. इसके बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 157 रन पर ही रोक दिया और टीम ने 24 रनों से शानदार जीत दर्ज की. अमनजोत ने गेंदबाजी में भी 3 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट भी लिया. इसी के साथ अमनजोत कौर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 60 रन बनाते हुए कम से कम एक विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिल क्रिकेटर बन गई हैं.

---Advertisement---

अमनजोत के पिता थे कारपेंटर

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की जीत की हीरो रही अमनजोत कौर का क्रिकेट सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है. बचपन में अमनजोत लड़कों के साथ गली क्रिकेट खेला करती थीं. उनके पिता भूपिंदर सिंह एक मामूली कारपेंटर थे. घर में आर्थिक तंगी के वाबजूद, अमनजोत के पिता ने उनके क्रिकेट जुनून को बढ़ावा दिया और 15 साल की उम्र में उन्हें एक क्रिकेट एकेडमी में दाखिला करवाया दिया.

इसके अलावा, उन्होंने क्रिकेट गुर सीखने के लिए शहर भी बदले और चंदीगढ़ में अमनजोत को अच्छी ट्रेनिंग भी दिलवाई. वो हर रोज अमनजोत को एकेडमी छोड़ने और लाने जाते हैं. इससे उनके काम पर भी प्रभाव पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. पिता के उसी त्याग और क्रिकेट जुनून के कारण आज अमनजोत भारतीय टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत को जीत दिलाने के साथ-साथ इतिहास भी रचा.

अमनजोत कौर का क्रिकेट करियर

24 साल की अमनजोत एक बॉलिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 19 जनवरी 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. पहले मैच में ही उन्होंने 30 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. इसके बाद उन्होंने 16 जुलाई 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. अमनजोत ने भारत के लिए अब तक 8 वनडे और 14 टी20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 78 रन और 155 रन बनाए हैं.

इसके अलावा, उन्होंने गेंदबाजी में वनडे में 12 विकेट और टी20 में 6 विकेट लिए हैं. अमनजोत कौर को 2023 में विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की पहली नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने डब्ल्यूपीएल में अब तक 29 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 209 रन बनाए हैं और 5 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया की सुरक्षा में हुई चूक? बर्मिंघम में अचानक खिलाड़ियों पर लगा दी गई ‘पाबंदी’, जानें पूरा मामला

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.