IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी का डेब्यू कराएंगे शुभमन गिल, बुमराह नहीं खेले तो किस्मत चमकना लगभग तय
IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकती है. उनकी जगह टीम में एक स्टार गेंदबाज को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. ये गेंदबाज पहले भी इंग्लैंड की सरजमी पर शानदार प्रदर्शन कर चुका है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की रोमांचक सीरीज अब अपने दूसरे टेस्ट मैच की तरफ बढ़ चुकी है. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम के लिए बल्लेबाजों ने एक मैच में 5 शतक जड़े हों लेकिन इसके बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट वापसी के लिए जोरदार मेहनत कर रही है. खबर सामने आ रही है कि इस मैच में लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव होगा. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जाएगा. ऐसे में फैंस के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि अगर बुमराह इस मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग 11 में अपनी जगह बना पाएगा. इस दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड पर नजर डालें तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर केवल 2 नाम सामने आ रहे हैं. जिसमें से बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आ रहा है.
डेब्यू के लिए तैयार हैं अर्शदीप सिंह!
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपनी प्रतिभा से दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने के बाद अब पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह रेड बॉल क्रिकेट में भी टीम इंडिया के लिए धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. अपनी स्विंग, सटीक लाइन लेंथ और यॉर्कर की खूबियों के साथ वो एजबेस्टन में तहलका मचा सकते हैं. अगर आपको लग रहा है कि अर्शदीप रेड बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड की सरजमी पर पहली बार खेलने जा रहे हैं तो ऐसा नहीं है काउंटी चैंपियनशिप में वो केंट के साथ खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 13 विकेट हासिल किए थे.
No Jasprit Bumrah in the 2nd test means it's time for the debut of Arshdeep Singh. pic.twitter.com/DU5BIzdzTm
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) June 26, 2025
इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उन्होंने पंजाब की तरफ से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा. उन्होंने अब तक खेले 21 मैचों में 66 विकेट अपने नाम किए हैं और इस दौरान उनका औसत 30.37 का रहा है.
एजबेस्टन में अर्शदीप के पास डेब्यू का सुनहरा मौका
एजबेस्टन के मैदान को तेज गेंदबाजों के लिए जन्नत माना जाता है. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. यहां खेले 8 मैचों में से एक में भी टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई है. शुरुआती समय में इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को गजब की स्विंग मूवमेंट मिलती है जिसका फायदा अर्शदीप सिंह बखूबी उठाना जानते हैं. अर्शदीप गेंद को अंदर और बाहर दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर माने जाते हैं ऐसे में इस मैदान पर वो इंग्लिश टीम के टॉप ऑर्डर को परेशानी में डाल सकते हैं.
बुमराह को क्यों मिल सकता है आराम?
जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के सबसे अहम और अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में भी उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी धारदार गेंदबाजी काफी परेशान किया है. बीते कुछ समय में टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को लेकर रणनीति बना रही है ताकि उन्हें इंजरी से बचाया जा सके और अहम मुकाबलों में वो टीम के लिए खेल सके. हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वो पांचों मैच खेले थे लेकिन आखिरी मैच में इंजर्ड होने के कारण उनको 3 महीने तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहना पड़ा था. कप्तान गिल और कोच गंभीर पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो इंग्लैंड के इस दौरे पर केवल 3 मैच ही खेलेंगे, ऐसे में उनको इस मैच से आराम दिया जा सकता है. टीम इंडिया के पास उनकी जगह प्लेइंग 11 में शामिल करने के आकाशदीप और अर्शदीप के रूप में 2 विकल्प हैं लेकिन कप्तान गिल अर्शदीप पर भरोसा दिखा सकते हैं क्योंकि उन्हें इंग्लैंड में खेलने का खासा अनुभव है.