IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत हासिल कर ली है. इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 150 रनों से एकतरफा जीत हासिल की है. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का सबसे अहम योगदान रहा. इसके साथ ही बीते कुछ समय से टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया ने अपने खेलने के तरीके में जो बदलाव किया है वो पूरी तरह से टीम के पक्ष में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद से ही टीम इंडिया ने अग्रेसिव अंदाज में क्रिकेट खेल रही है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का ताबड़तोड़ अंदाज इस बात की गवाही देता है. सीरीज जीत के बाद कोच गंभीर ने टीम इंडिया की सराहना करते हुए क्या कुछ कहा आइए आपको भी बताते हैं.
हाई रिस्क हाई रिवॉर्ड क्रिकेट
इंग्लैंड के खिलाफ मिली टी20 सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी खुश नजर आए और उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों की तारीफ की है. मैच खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, “ये उस तरह का क्रिकेट है जो हम खेलना चाहते हैं. हम हाई रिस्क, हाई रिवॉर्ड क्रिकेट खेलना चाहते हैं. टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस आईडियोलॉजी को बखूबी समझा है. मुझे लगता है कि इस टी20 टीम की आईडियोलॉजी सेल्फलेस और फियरलेस क्रिकेट खेलना है और बीते 6 महीनों में सभी खिलाड़ियों ने हर दिन ये किया है.”
Gambhir said "We want to try and get to 250-260 regularly – in trying to do that, there will be games where we will get bundled out for 120-130 and that is what T20 cricket is all about – unless and until you don't play that high-risk cricket, you won't get those big rewards as… pic.twitter.com/q8MTA0gZGt
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 3, 2025
टी20 क्रिकेट जोखिम का खेल है
टीम इंडिया के अग्रेसिव अंदाज में क्रिकेट खेलने को लेकर गंभीर ने साफ कर दिया कि वो टी20 टीम इंडिया से इस तरह की क्रिकेट ही देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “हम हर मैच में 250 से 260 रन का स्कोर खड़ा करना चाहते हैं. ऐसा करने की कोशिश में कई बार ऐसा भी होगा की हम 120-130 रनों पर ही सिमट जाएं लेकिन यही टी20 क्रिकेट है. जब तक आप जोखिम भरी क्रिकेट नहीं खेलेंगे आपको बड़े रिवॉर्ड्स नहीं मिलेंगे. सबसे खास बात ये है कि मुझे लगता है कि हम अभी सही रास्ते पर जा रहे हैं. बड़े टूर्नामेंट में भी हम इसी तरह से खेलना जारी रखना चाहते हैं और हम कुछ खोने के डर से नहीं खेलना चाहते.”
गंभीर ने की वरुण चक्रवर्ती की तारीफ
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदाबजी का प्रदर्शन किया है. 14 विकेट्स के साथ वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और इस दौरान उनका औसत 9.86 का रहा. शानदार प्रदर्शन के लिए उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया है. गंभीर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “ मुझे लगाता है आईपीएल से लेकर टी20 इंटरनेशनल तक उनका सफर बेहद ही शानदार रहा है. इंग्लैंड के शानदार खिलाड़ियों के खिलाफ सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. बल्लेबाजी वाली पिच पर उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की है वो तारीफ के काबिल है.”
ये भी पढ़िए- अभिषेक शर्मा ने खोले अपनी शतकीय पारी के सारे राज, बोले “कोच और और कप्तान ने हमेशा…”