---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: शर्मनाक हार के बाद हुई गौतम गंभीर के ‘बेहद खास’ की टीम से छुट्टी, टीम मैनेजमेंट ने दबाया पैनिक बटन! 

IND vs ENG: भारतीय टीम से खबर आई की टीम का एक खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच से पहले वापस देश लौट सकता है. ये खिलाड़ी भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का बेहद खास भी बताया जाता है. इस फैसले से हालांकि ये भी साफ हो गया है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अब पैनिक बटन दबा दिया है.

Gautam Gambhir and Harshit Rana
Gautam Gambhir and Harshit Rana

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच अब चर्चा के केंद्र में है. लीड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. गेंद के साथ भारतीय टीम बेहद प्रभावहीन नजर आई, जिसके कारण ही भारतीय टीम मैनेजमेंट पर बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं. इस बीच भारतीय टीम से खबर आई की टीम का एक खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच से पहले वापस देश लौट सकता है. ये खिलाड़ी भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का बेहद खास भी बताया जाता है. इस फैसले से हालांकि ये भी साफ हो गया है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अब पैनिक बटन दबा दिया है. 

गौतम गंभीर का खास हुआ टीम से बाहर 

इंडिया ए के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद भी हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच का हिस्सा बनाया था. टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर भी सवाल खड़े हो रहे थे. हर्षित राणा को भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का बेहद खास बताया जाता है. हालांकि पहले टेस्ट मैच के बाद ही खबर आ रही है कि हर्षित राणा दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार राणा अब वापस भारत लौट सकते हैं. आज भारतीय टीम बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच के लिए पहुंची, लेकिन राणा टीम के साथ नहीं थे. राणा के टीम से बाहर होने के बाद भी हालांकि मैनेजमेंट उनके विकल्प के रूप में किसी और खिलाड़ी को नहीं जोड़ेगी. 

---Advertisement---

टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं है हर्षित राणा का रिकॉर्ड 

हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट फॉर्मेट में मौका मिला था. जहां पर उन्होंने 2 टेस्ट मैच खेले उसमें वो 50.75 की औसत से सिर्फ 4 विकेट ही हासिल कर पाए. उसके बाद भी इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें टीम में मौका मिल गया. राणा का घरेलू क्रिकेट में भी रिकॉर्ड बहुत शानदार नहीं रहा है. उन्होंने अब तक घरेलू क्रिकेट में 13 मैच खेले हैं। जिसमें 27.79 की औसत से 48 विकेट ही लिए हैं. राणा से बेहतर प्रदर्शन करने वाले अंशुल कंबोज और मुकेश कुमार अभी भी मौके का ही इंतजार कर रहे हैं. फैंस बार-बार राणा पर आरोप लगाते हैं कि गंभीर के करीबी होने के कारण ही उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है.  

---Advertisement---

तीनों ही फॉर्मेट में राणा कर चुके हैं डेब्यू 

आईपीएल 2024 में हर्षित राणा गौतम गंभीर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे. उस समय गंभीर केकेआर टीम के मेंटर की भूमिका निभा रहे थे. आईपीएल 2024 के दौरान गंभीर हर्षित राणा के प्रदर्शन से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए. जिसके कारण ही जैसे ही गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बने तो राणा को भी टीम में एंट्री मिल गई. राणा को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टीम में बिना वनडे खेले ही मौका मिल गया था. हालांकि उस टूर्नामेंट के बाद गंभीर ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में मौका दिया. जहां पर उन्होंने 3 मैच में 6 विकेट तो हासिल किए, लेकिन रन भी जमकर लुटाए.

 इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ही राणा को टी20आई फॉर्मेट में भी डेब्यू का मौका मिला था.  कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने हर्षित राणा को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. जहां पर आईपीएल 2025 में उन्होंने 13 मैचों में 29.86 की औसत से 15 विकेट ही झटके. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट भी 10.18 का रहा. इंग्लैंड के खिलाफ कोच गौतम गंभीर को हर्षित राणा पर भरोसा होता है, ऐसे में इस सीरीज में भी उनके खेलने की उम्मीद जताई जा रही थी. हालांकि उनके टीम के बाहर होने के बाद अब टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड तो छोड़िए वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टीम इंडिया को मिलेगी हार? टेस्ट में इन 5 कमियों पर करना होगा काम 

बड़े बदलाव कर सकती है टीम इंडिया 

टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला 2 से 6 जुलाई को खेला जाएगा. बर्मिंघम में होने वाले इस मुकाबले से पहले अब टीम इंडिया 2 से 3 बड़े बदलाव कर सकती है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को अब टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. अभिमन्यु ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को भी टेस्ट डेब्यू करने का मौका दूसरे टेस्ट मैच में मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 3 तेज गेंदबाज जिन्हें मौका दिया तो बदल जाएगी टीम इंडिया की किस्मत, घरेलू क्रिकेट में मचा चुके हैं धमाल

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.