---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG: डेब्यू मैच में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटा ये गेंदबाज, देखते ही देखते पलट दिया मुकाबला

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को पुणे टी20 मैच में हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया. बीच मैच में हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पढ़ें पूरी खबर..

Harshit Rana

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टी20 मैच भारत के नाम रहा. पुणे में खेले गए मैच में भारत ने 15 रन से जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है. भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने 3 विकेट चटकाए. जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तब राणा को पता चला कि वो डेब्यू करने वाले हैं.

पुणे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 166 रन पर ऑलआउट हो गई.

---Advertisement---

हर्षित राणा की दमदार गेंदबाजी

टी20 इंटरनेशनल में हर्षित राणा ने डेब्यू करते हुए कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर के स्पैल 33 रन खर्च किए और 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. राणा ने लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल और जेमी ओवरटन को आउट किया.

---Advertisement---

हर्षित राणा ने क्या कहा?

हर्षित राणा ने मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, “यह मेरे लिए ड्रीम डेब्यू है. दुबे भाई जब वापस आए तब मुझे दूसरे ओवर में पता चला कि मैं डेब्यू करने जा रहा हूं. आईपीएल में मुझे डेथ ओवर में गेंदबाज़ी का अनुभव था. उसी का इस्तेमाल किया.”

मैच का पूरा लेखाजोखा

भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए. शिवम दुबे (53) और हार्दिक पांड्या (53 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं ओपनर अभिषेक शर्मा (29) और रिंकू सिंह ने 30 रनों का योगदान दिया. अक्षर पटेल पाचं रन बनाए. संजू सैमसन इस मैच में भी फेल रहे. वो एक रन बनाकर आउट हो गए. तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह अपना खाता तक नहीं खोल सके.

टारगेट का पूछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने दमदार शुरुआत की. एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के हाथों से निकल रहा है लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मैच में वापसी की और टीम को जीत दिलाई. शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: कौन हैं साकिब महमूद? जिसने भारत के खिलाफ बरपाया कहर, पाकिस्तान से है खास कनेक्शन

हर्षित राणा का इंटरनेशनल करियर

हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और 3 विकेट चटका दिए. उन्होंने नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. राणा ने दो टेस्ट मैच में 4 विकेट चटकाए हैं. वहीं आईपीएल के 20 मैचों में उनके नाम 25 विकेट दर्ज है.

भारत की प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा (सबस्टीट्यूट शिवम दुबे)

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: भारत ने किया सीरीज पर कब्जा, चौथे टी20 में इंग्लैंड को 15 रनों से हराया

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

Virat Kohli
क्रिकेट

रोहित के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा? BCCI को दी जानकारी

Virat Kohli Retirement: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है. इस बारे में उन्होंने BCCI को भी जानकारी दे दी है.

View All Shorts