IND vs ENG: पुणे टी20आई में जीत दर्ज करके टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया, हालांकि मौजूदा समय में भारत की सीरीज जीत पर कोई भी चर्चा नहीं कर रहा है. फिलहाल चर्चा का विषय शिवम दूबे के कन्कशन सब्सटीट्यूट हर्षित राणा बने हुए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से ही टीम इंडिया ने मैच को 15 रनों से अपने नाम किया था.
हर्षित राणा के कन्कशन सब्सटीट्यूट बनने से टीम इंडिया के 6 गेंदबाजी के विकल्प हो गए, जिसने मैच को पूरी तरह से टीम इंडिया की तरफ मोड़ दिया. मैच खत्म होने के बाद सभी फैंस जानना चाहते हैं कि भारतीय टीम मैनेजमेंट में से किस दिग्गज ने यह अहम फैसला लिया था.
Concussion substitute ➡️ India debut 🇮🇳 🧢
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 31, 2025
T20I cricket, Harshit Rana has arrived! #AmiIndia pic.twitter.com/fswOKcOWY2
हर्षित राणा को कन्कशन सब्सटीट्यूट बनने का इस दिग्गज ने लिया था फैसला
टीम इंडिया पुणे टी20आई मैच में एक समय मुश्किल में थी, उस समय शिवम दूबे बल्ले के साथ मैदान पर खड़े हो गए. दुबे ने मैच में बल्ले के साथ 34 गेंदो में 53 रनों की पारी खेली. बल्लेबाजी के दौरान दूबे के सिर पर बॉल लगी जिसके कारण ही वो फिल्डिंग पर नहीं आए. जिसके बाद टीम इंडिया ने उनकी जगह कन्कशन सब्सटीट्यूट में हर्षित राणा को मैदान पर उतार दिया.
जिन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 अहम विकेट अपने नाम किया, इसके अलावा राणा ने एक शानदार कैच भी पकड़ा. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने मैच जीता. मैच के बाद सवाल उठा कि राणा को कन्कशन सब्सटीट्यूट का फैसला किसने लिया था. जिसका जवाब अब मिल गया है, दरअसल दूसरी पारी शुरू होने के दूसरे ओवर में ही गौतम गंभीर ने राणा को बता दिया था कि वो कन्कशन सब्सटीट्यूट होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैच रेफरी के इस फैसले पर मच गया बड़ा बवाल, कप्तान बटलर सहित कई इंग्लैंड के दिग्गज नाराज
मैच के बाद राणा ने किया था खुलासा
इंग्लैंड की टीम कन्कशन सब्सटीट्यूट के इस फैसले के कारण मैच हार गई. जिसके कारण ही अब इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद हो रहा है. भले ही दूसरी पारी के 9वें ओवर में राणा का नाम कन्कशन सब्सटीट्यूट के लिए फाइनल हुआ हो लेकिन उन्हें ये खबर दूसरे ओवर में ही गौतम गंभीर ने बता दिया था. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जब हर्षित राणा से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि
“ जब दूबे पारी खत्म होने के बाद वापस लौटे तो 2 ओवर होने के बाद मुझे बता दिया गया था कि मैं कन्कशन सब्सटीट्यूट होने वाला हूं. मैं अपने डेब्यू के इंतजार में था और खुद को साबित करना चाहता था. ऐसे में जब मुझे मौका मिला तो मैंने कुछ नहीं सोचा और अपना काम करना शुरू कर दिया. केकेआर में रहते हुए मैंने डेथ ओवरों में काफी गेंदबाजी की है. ऐसे में मुझे इसका पहले से ही अनुभव है.”
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: डेब्यू मैच में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटा ये गेंदबाज, देखते ही देखते पलट दिया मुकाबला