---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: डेब्यू मैच के बाद ही कट जाएगा साई सुदर्शन का पत्ता? रिप्लेसमेंट की लिस्ट में 3 नाम शामिल

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, पांचवें दिन साई को फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. अब अगर साई दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह कौन लेगा? आइए जानते हैं.

Sai Sudharsan
Sai Sudharsan

India vs England: शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. हेडिंग्ले में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने टीम इंडिया पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद, भारतीय टीम मुश्किल परिस्थितियों में कमजोर नजर आई, जिसके कारण 371 रनों का विशाल लक्ष्य रखने के बावजूद टीम को हार झेलनी पड़ी. इस जीत के साथ ही बेन स्टोक्स की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

अब कप्तान गिल का लक्ष्य पिछले मैच में हुई गलतियों को सुधाकर कर दूसरे टेस्ट में जीत के साथ सीरीज में बराबरी करने पर होगी. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाना है. लेकिन इस मैच में साई सुदर्शन का खेलना मुश्किल लग रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेडिंग्ले टेस्ट में डेब्यू करने वाले इस बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज को फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी, जिसके कारण वे दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. अगर साई दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह कौन लेगा? इस पर अभी भारतीय मैनेजमेंट विचार कर रही होगी. हालांकि, भारत के पास अभी 3 विकल्प हैं जिसे आजमाया जा सकता है.

---Advertisement---

दूसरे टेस्ट से बाहर होंगे साई सुदर्शन?

23 साल के साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्हें नंबर-3 जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. हालांकि, पहली पारी में साई बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 48 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली. ऐसे में एजबेस्टन होने वाले दूसरे टेस्ट से उनका पत्ता कट सकता है. इतना ही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैच के पांचवें दिन चौथी पारी में फील्डिंग करते हुए साई चोटिल भी हो गए. उनके कंधे मे चोट लगी है, जिसके कारण भी वे दूसरे टेस्ट बाहर हो सकते हैं. अब उनकी जगह किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है, आइए जानते हैं.

अभिमन्यु ईश्वरन रहेंगे फिट

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में सुदर्शन को अभिमन्यु ईश्वरन की जगह तरजीह दी गई थी. अब अगर साई फिट नहीं होते हैं तो एजबेस्टन टेस्ट में उनकी जगह ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए टीम की कप्तानी की थी और दो मैचों में 68 और 80 रन बनाकर दिखाया कि वे इंग्लैंड में रन बना सकते हैं. मुख्य रूप से ओपनर ईश्वरन को नंबर-3 पर भी उतारा जा सकता है और लंबे समय तक क्रीज पर डटे रह सकते हैं. इसके अलावा, उनके पास सुदर्शन से बेहतर फर्स्ट क्लास क्रिकेट रिकॉर्ड है. उन्होंने अब तक खेले 103 एफसी मैचों में 48 की औसत से 7841 रन बनाए हैं और अपनी काबिलियत साबित की है.

---Advertisement---

ध्रुव जुरेल भी सकते हैं बेहतर विकल्प

ईश्वरन के अलावा, भारत के पास ध्रुव जुरेल जैसा इन-फॉर्म बल्लेबाज भी एक विकल्प है. जुरेल फिलहाल अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने इंग्लैंड लांयस के खिलाफ पहले मैच में 94 और 53 रन, जबकि दूसरे मैच में 52 और 28 रन बनाए. इंग्लैंड की सरजमीं पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पहले मैच में भी जगह मिलनी चाहिए थी, लेकिन अब उन्हें दूसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

जुरेल को नंबर 6 पर उतारा जा सकता है और करुण नायर को नंबर-3 के लिए प्रमोट किया जा सकता है. 24 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक खेले 4 टेस्ट मैचों में एक अर्धशतक के साथ 202 रन बनाए हैं.

नीतीश कुमार रेड्डी को भी मिल सकता है मौका

भारतीय टीम को पहले टेस्ट में पांचवें गेंदबाज की कमी खली थी, इसलिए कप्तान गिल एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकते हैं. ऐसे में सुदर्शन की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को भी मौका मिल सकता है. 22 साल का यह खिलाड़ी इस समय अच्छे फॉर्म में है और वो अपनी शानदार बैटिंग के साथ-साल तेज गेंदबाजी से भी अहम योगदान दे सकता है. नीतीश के पास 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 1212 रन बनाए हैं और 63 विकेट भी हासिल किए हैं. 2024 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी ने अब तक 5 टेस्ट खेले हैं और 298 रन बनाए हैं, जबकि 5 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया कर सकती है 3 बदलाव, गिल के 2 करीबी पर लटकी तलवार 

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.