IND vs ENG 4th T20I Match Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवर में 166 रन ही बना सकी. इस जीत से साथ ही भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत के लिए हर्षित राणा और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट झटके. हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने अर्धशतकिय पारी खेली. शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर भारत ने जीती सीरीज
चौथे टी20 में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 166 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत ने 15 रनों से मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया.
भारत की इस जीत में हर्षित राणा ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके अलावा, रवि बिश्नोई ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए. जबकि अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता हाथ लगी.
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! 👏 👏#TeamIndia held their composure & sealed a 1⃣5⃣-run victory in the 4th T20I to bag the series, with a game to spare! 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) January 31, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/pUkyQwxOA3 #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Jjz5Cem2US
इग्लैंड की खराब बल्लेबाजी
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही, मगर खराब बल्लेबाजी के कारण जीत हासिल नहीं कर सकी. इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. हालांकि, इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट और बेन डकेट ने अर्धशतकीय साझेदारी की. साल्ट 23 रन बनाकर आउट हुए, जबकि डकेट ने 39 रन बनाए. इसके बाद कप्तान जोस बटलर 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हैरी ब्रूक ने शानदार अर्धशतक लगाया, उन्होंने 26 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. लिविंगस्टन और बेथेल भी कुछ खास नहीं कर सके और ब्रायडन कार्स भी बिना कोई रन बनाए आउट हो गए.
For his vital half-century, Shivam Dube bagged the Player of the Match Award in the fourth #INDvENG T20I. 👍 👍
— BCCI (@BCCI) January 31, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/pUkyQwxOA3#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/rMbxYog0mO
खराब शुरुआत के बावजूद जीती टीम इंडिया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. महज 12 रन के स्कोर पर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए. साकिब महमूद ने अपने पहले ही ओवर में संजू सैमसन (1), तिलक वर्मा (0) और सूर्यकुमार यादव (0) को पवेलियन भेजकर भारत को शुरुआती झटके दिए. हालांकि, रिंकू सिंह (29) और अभिषेक शर्मा (30) ने पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 32 गेंदों में 45 रन जोड़े और भारत को 50 के पार पहुंचाया.
हार्दिक पांड्या ने संभाला मोर्चा
इसके बाद शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला और भारत के स्कोर को 160 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. दोनों ने छठे विकेट के लिए 87 रनों की शानदार साझेदारी की. दुबे ने 27 गेंदों में और पांड्या ने 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. दोनों ही बल्लेबाज 53-53 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए अक्षर पटेल ने 5 रन बनाए, जबकि अर्शदीप सिंह (0) और रवि बिश्नोई (0*) नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद ने 3, जेमी ओवरटन ने 2, जबकि ब्रायडन कार्स और आदिल रशीद ने 1-1 विकेट लिया.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: कौन हैं साकिब महमूद? जिसने भारत के खिलाफ बरपाया कहर, पाकिस्तान से है खास कनेक्शन