भारत के खिलाफ सीरीज में हो सकती है इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज की वापसी, 4 साल बाद पहनेगा टेस्ट जर्सी!
IND vs ENG: इंग्लैंड के तूफानी तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में वापसी की ओर बढ़ रहे हैं. खास बात ये है कि जोफ्रा आर्चर की टेस्ट क्रिकेट में संभावित वापसी टीम इंडिया के ही खिलाफ होने जा रही टेस्ट सीरीज में हो सकती है. आर्चर के इस कमबैक को लेकर अब ईसीबी के सेलेक्टर्स ने भी बड़े संकेत दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर …

IND vs ENG Test Series: भले ही बीते 4 सालों से इंग्लैंड के तूफानी तेज़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी टीम के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हों, लेकिन मुमकिन है कि आगामी टेस्ट सीरीज में जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ खेलते हुए नज़र आएंगे. आपको बता दें कि आर्चर ने आखिरी बार मई 2021 में फर्स्ट क्लास मैच खेला था. लेकिन अब वो टेस्ट टीम में वापसी की दहलीज़ पर खड़े हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 20 जून से लीड्स में होगी.
आर्चर की फिटनेस पर रहा है सवाल
जोफ्रा आर्चर के पिछले कुछ साल बेहद खराब रहे हैं. इस दौरान लगातार चोटों से जूझने के बाद आर्चर की इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ही महीनों पहले वापसी हुई थी. इंग्लैंड के लिए आर्चर ने चैंपियंस ट्रॉफी भी खेली और हाल ही में आईपीएल के दौरान भी वो राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइज़ी के लिए खेलते हुए दिखे. लेकिन यहां भी उन्हें अंगूठे में चोट के बाद बीच सीजन लौटना पड़ा था.
सेलेक्टर ने दिए वापसी के संकेत
आर्चर को लेकर ताज़ा अपडेट ये है कि इंग्लैंड के चीफ सेलेक्टर ल्यूक राइट उनकी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी को लेकर काफी आशावादी हैं. ल्यूक राइट ने कहा है कि आर्चर अगर फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं तो वो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शामिल हो सकते हैं. एक इंटरव्यू में दिए बयान में राइट ने कहा, ‘जोफ अच्छा कर रहे हैं, फिलहाल योजना ये है कि वो दूसरी टीम के लिए कुछ मैच खेल खेलें. उनके पास पहले टेस्ट के दौरान डरहम के खिलाफ ससेक्स के लिए खेलने का मौका है. अगर सब ठीक रहा तो वो दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होने चाहिए.’
Jofra Archer is likely to feature for Sussex in their County Championship fixture against Durham ahead of a possible Test comeback against India, confirms England selector Luke Wright.#JofraArcher #ENGvIND pic.twitter.com/iUeDGTo5JP
---Advertisement---— Wisden (@WisdenCricket) June 5, 2025
चोटों ने बिगाड़ा करियर का ग्राफ
आर्चर के करियर में चोटों ने बड़ी रुकावटें पैदा की हैं. कोहनी की सर्जरी, पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर और हाल ही में आईपीएल में अंगूठे की चोट ने उन्हें लगातार टीम से बाहर रखा. इस साल इंग्लैंड लायंस बनाम इंडिया ए के लिए उनकी रेड-बॉल वापसी की योजना थी, लेकिन वो भी चोट के चलते रुक गई. 13 टेस्ट मैचों के छोटे से करियर में आर्चर ने 31.04 की औसत से 42 विकेट लिए हैं, जिसमें 2019 के एशेज में दो बार छह विकेट लेने का प्रदर्शन शामिल है.
टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी
टीम इंडिया को जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट खेलने हैं, जिसमें आर्चर जैसे पेसर की वापसी भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है. उनकी रफ्तार व सटीकता भारत के खिलाफ पहले भी असरदार रही है. आखिरी बार 2021 में भारत के खिलाफ ही उन्होंने टेस्ट खेला था. जोफ्रा आर्चर के अलावा इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में मार्क वुड और ओली स्टोन भी इंजरी से उबरकर वापसी की ओर बढ़ रहे हैं. साथ ही गस एटकिंसन भी जल्द टीम से जुड़ सकते हैं. इंग्लैंड की योजना है कि भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अपने तेज़ गेंदबाज़ों को पूरी ताकत से उतारा जाए.
ये भी पढ़ें- ‘साउथ अफ्रीका को…’, WTC Final से पहले नाथन लियोन ने अपनी टीम को किया सावधान