IND vs ENG ODI Series: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहां दोनों टीमें टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं. टी20 सीरीज में 4-1 से मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज जीतने की कोशिश करेगी. इस सीरीज में इंग्लैंड के चार खिलाड़ी भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं. इन चार खिलाड़ियों से टीम इंडिया को बचकर रहना होगा.
इन खिलाड़ियों में जो रूट, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन और आदिल रशीद का नाम शामिल हैं. ये खिलाड़ी अगर एक बार लय में आ गए तो अकेले दम पर टीम को जिताने की क्षमता रखते हैं. जो रूट और जोस बटलर के आंकड़े इसकी गवाही देते हैं. स्पिनर आदिल रशीद के आंकड़े भी बेहतरीन हैं, वह भी भारत के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखा सकते हैं. इंग्लैंड टीम इस सीरीज में भारत से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में मिली हार और हाल ही में खेले गए सीरीज का बदला लेना चाहेगी.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy में विजेता टीम क्यों पहनती है सफेद ब्लेजर, ICC के मिनी वर्ल्ड कप में क्या है इसके मायने?