---Advertisement---

क्रिकेट

बीच आईपीएल शुरू हुई इंग्लैंड दौरे की तैयारी, बोर्ड की तरफ से शुभमन गिल को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी

IND vs ENG: बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में कई बड़े बदलाव करने के मूड में नजर आ रही है. मैनेजमेंट शुभमन गिल को टीम में नई जिम्मेदारी देने पर विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है तो उनके करियर में ये एक बड़ा पल होगा. पढ़ें खबर

Shubman Gill
Shubman Gill

IND vs ENG: आईपीएल के बाद टीम इंडिया को जून में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया पर काफी दबाव होगा क्योंकि बीते समय में रेड बॉल में टीम का प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा है. इस दौरे पर टीम के साथ साथ बोर्ड और मैनेजमेंट को भी कई सवालों के जवाब तलाशने होंगे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक टीम मैनेजमेंट उपकप्तानी के लिए किसी युवा की तलाश कर रहे हैं और इसमें सबसे ऊपर नाम शुभमन गिल का है. इंग्लैंड के दौरे पर गिल को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है.

बतौर गेंदबाज ही खेलेंगे जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के समय टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था. इसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी यही काम कर रहे थे और रोहित की गैरमौजूदगी में उन्होंने टीम की कमान भी संभाली थी. उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए अब टीम इंडिया नए उपकप्तान की तलाश में है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई बैक इंजरी के चलते उनको तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. उपकप्तानी के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत सही विकल्प नजर आ रहे हैं. 

---Advertisement---

गिल के साथ टीम इंडिया का फ्यूचर प्लान

बीसीसीआई शुभमन गिल को भविष्य का उत्तराधिकारी बनाना चाह रहा है. उनके अंदर काबिलियत भी भरपूर है. आईपीएल में वो गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं और खुद भी शानदार लय में नजर आ रहे हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनका फॉर्म निरंतर नहीं रहा है.

---Advertisement---

गिल टीम इंडिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो हर फॉर्मेट का क्रिकेट लगातार खेल रहे हैं. टेस्ट में उनके आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी 59 पारियों में उन्होंने 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक भी आए हैं.

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा

टीम इंडिया आखिरी बार विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. 4 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी. इस बार दौरे की शुरुआत 20 जून से हो रही है. यहां देखें पूरा शेड्यूल

मैचतारीखदिनस्थानसमय (भारतीय समयानुसार)
पहला टेस्ट20 जून – 24 जूनशुक्रवार – मंगलवारहेडिंग्ले, लीड्सदोपहर 3:30 बजे
दूसरा टेस्ट02 जुलाई – 06 जुलाईबुधवार – रविवारएजबेस्टन, बर्मिंघमदोपहर 3:30 बजे
तीसरा टेस्ट10 जुलाई – 14 जुलाईगुरुवार – सोमवारलॉर्ड्स, लंदनदोपहर 3:30 बजे
चौथा टेस्ट23 जुलाई – 27 जुलाईबुधवार – रविवारएमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टरदोपहर 3:30 बजे
पांचवां टेस्ट31 जुलाई – 04 अगस्तगुरुवार – सोमवारकेनिंग्टन ओवल, लंदनदोपहर 3:30 बजे

ये भी पढ़िए- Jasprit Bumrah को लेकर बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, नहीं बनाए जाएंगे टीम इंडिया के कप्तान

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rohit Sharma
क्रिकेट

Rohit Sharma: 2 ICC खिताब जिताने पर हिटमैन को मिलेगा बड़ा सम्मान, इस दिन होगा भव्य समारोह

भारत को दो आईसीसी खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा की जिंदगी का बड़ा दिन आने वाला है. उनके नाम पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड बनने वाला है.

View All Shorts