---Advertisement---

 
क्रिकेट

Shubman Gill Top Records: शुभमन गिल ने बनाए 7 बड़े रिकॉर्ड, वो कर दिखाया जो गावस्कर-सचिन और विराट भी नहीं कर पाए

Shubman Gill: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में इतिहास रच दिया है. पहली पारी में रिकॉर्ड 269 रन बनाने के बाद गिल ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ दिया है. इसी के साथ गिल ने 7 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

Shubman Gill
Shubman Gill

Shubman Gill Top Records: इंग्लैंड दौर पर भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले शुभमन गिल का बल्ला खूब आग उगल रहा है. लीड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक जमाने के बाद गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में ऐसा धमाका किया कि सब देखते रह गए. गिल ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वो कारनामा कर दिखाया है जो बड़े-बड़े दिग्गज भी नहीं कर पाए थे. गिल ने पहली पारी में शानदार दोहरा शतक जड़ा था और 269 रनों की पारी खेलकर भारत को 587 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया.

इसी के साथ वह टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए. लेकिन गिल का बल्ला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. गिल ने दूसरी पारी में भी एक शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने 129 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक पूरा किया है. इस पारी के साथ ही गिल ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों पीछे छोड़ दिया है.

---Advertisement---

1. एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज

शुभमन गिल एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सिर्फ महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कारनामा किया था. वर्ल्ड क्रिकेट में गिल एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले 9वें बल्लेबाज हैं.

---Advertisement---

2. टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान

शुभमन गिल टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारतीय कप्तानों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं. गिल ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले सुनील गावस्कर और विराट कोहली ने ये कमाल किया था.

सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 1978
विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2014
शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025

3. बतौर कप्तान पहले दो टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी

शुभमन गिल, विराट कोहली के बाद कप्तान के रूप में अपने पहले दो टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. वहीं, सात अन्य खिलाड़ियों ने दो-दो शतक लगाए हैं. इसमें विजय हजारे, जैकी मैकग्ल्यू, ग्रेग चैपल, सुनील गावस्कर, एलेस्टेयर कुक, स्टीवन स्मिथ और धनंजय डी सिल्वा का नाम शामिल है.

4. एक टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

शुभमन गिल एक टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. गिल ने दूसरी पारी में 76 रन पर बनाते ही भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

394* – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
344 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1971
340 – वीवीएस लक्ष्मण बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 2001
330 – सौरव गांगुली बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2007
319 – वीरेंद्र सहवाग बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई, 2008
309 – वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2004

5. एक टेस्ट में 400 रन बनाने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज

शुभमन गिल एक टेस्ट मैच में 400 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. गिल से पहले ग्राहम गूच, मार्क टेलर, कुमार संगाकारा और ब्रायन लारा ये कारनामा कर चुके हैं.

6. SENA देश में एक टेस्ट में 300+ रन बनाने वाले तीसरे एशियाई बल्लेबाज

शुभमन गिल SENA देश में एक टेस्ट मैच में 300 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे एशियाई बल्लेबाज हैं. उनसे पहले साल 2003 में राहुल द्रविड़ (305) ने एडिलेड में और 2004 में सचिन तेंदुलकर (301) ने सिडनी में ऐसा किया था.

7. टेस्ट में चार बार 100+ की साझेदारी करने वाले पांचवें बल्लेबाज

शुभमन गिल टेस्ट में चार बार 100 से अधिक रनों की साझेदारी करने वाले पांचवें बल्लेबाज भी बन गए हैं. उनसे पहले हनीफ मोहम्मद, ग्राहम गूच, मार्क टेलर और जो रूट ने ये कारनामा किया था.

हनीफ मोहम्मद (पाकिस्तान) बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 1958
ग्राहम गूच (इंग्लैंड) बनाम भारत, लॉर्ड्स, 1990
मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम पाकिस्तान, पेशावर, 1998
जो रूट (इंग्लैंड) बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2016
शुभमन गिल (भारत) बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025

ये भी पढ़ें- क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, BCCI के इस फैसले से बढ़ गया रोहित-विराट को खेलते देखने का इंतजार

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.