गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने के बाद भी गायब हो गया स्टार खिलाड़ी, भारतीय टीम मैनेजमेंट कर रही इंग्रोर
IND vs ENG: एक ऐसे खिलाड़ी की फैंस को याद आ रही है, जिसने गेंद और बल्ले दोनों के साथ टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया, जिसके बाद भी वो अब टेस्ट फॉर्मेट की टीम में नहीं नजर आ रहा है। टेस्ट फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन के बाद भी भारतीय टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को इंग्रोर कर रही है।

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है। टीम इंडिया की गेंदबाजी पर अब तक दोनों ही मैचों में सवाल उठा है। खासकर स्पिन गेंदबाजी में तो वो सवाल और भी बढ़ा हो गया है। ऐसे में एक ऐसे खिलाड़ी की फैंस को याद आ रही है, जिसने गेंद और बल्ले दोनों के साथ टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया, जिसके बाद भी वो अब टेस्ट फॉर्मेट की टीम में नहीं नजर आ रहा है। टेस्ट फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन के बाद भी भारतीय टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को इंग्रोर कर रही है।
अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम से बाहर स्टार खिलाड़ी
भारतीय टीम ने पिछले 13 महीनों में 2 आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। इन दोनों ही टूर्नामेंट में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है। टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में तो इस खिलाड़ी ने बेहद शानदार पारी खेली थी। इससे साफ हो गया है होगा की किस खिलाड़ी के बारे में बात हो रही है। जी हां यहां बात हो रही है स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की। पटेल ने वनडे और टी20 के साथ ही टेस्ट फॉर्मेट में भी टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसके बाद भी वो लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट में टीम का हिस्सा नहीं हैं।
गेंद और बल्ले दोनों के साथ छाए हैं अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने अब तक टेस्ट फॉर्मेट में 14 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 35.88 की औसत से 646 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं गेंद के साथ उन्होंने सिर्फ 19.34 की शानदार औसत से 55 विकेट अपने नाम किए हैं। पटेल ने इस दौरान पांच बार 5 विकेट हॉल लिया है। कई गेंदबाजों का भी रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं होता है। हालांकि उसके बाद भी पटेल फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। फिलहाल टीम इंडिया 2 स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ खेल रही है, जिसके कारण ही ये सवाल और भी बड़ा हो जाता है।
It’s almost like we have an actual batting allrounder who is sitting at home and has a good record in Tests…
Oh wait, which country does Axar Patel play for? pic.twitter.com/tn0kDk1TMK---Advertisement---— Vikram Mahendra (@ElRealesVikram) July 2, 2025
जडेजा के साथ भी मचाते हैं धमाल
रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल दोनों ही बाएं हाथ के स्पिनर हैं, ऐसे में उन्हें साथ में मौका देने पर भी सवाल खड़ा होता है। हालांकि टी20 और वनडे फॉर्मेट में ये दोनों खिलाड़ी जब साथ में खेलते हुए नजर आए तो टीम इंडिया ने उस समय अच्छा ही प्रदर्शन किया है। ऐसे में टेस्ट फॉर्मेट में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है। जबकि कुछ टेस्ट मैचों में इन दोनों खिलाड़ियों ने साथ में खेलकर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि उसके बाद भी टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता इस खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे हैं। वहीं इस बीच अक्षर पटेल ने टी20आई और वनडे फॉर्मेट की पहली प्लेइंग 11 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
वाशिंगटन सुंदर रेस में निकल गए आगे
पटेल लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी पीछे रहे वहीं टीम में कहीं भी नहीं नजर आ रहे वाशिंगटन सुंदर फिलहाल पहली पसंद बनते जा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल टीम का हिस्सा थे। हालांकि उसके बाद भी उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिली। न्यूजीलैंड के खिलाफ सुंदर भी पटेल से पहले खेल गए थे। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो पटेल को टीम में मौका ही नहीं मिला। कुछ ऐसा ही इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भी हुआ है। बर्मिंघम टेस्ट मैच में टीम इंडिया रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के साथ खेल रही है। ऐसे में फैंस अक्षर पटेल की गैरमौजूदगी का सवाल उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 25 की उम्र में शुभमन गिल का बड़ा कारनामा, एक ही झटके में तोड़ा सचिन-सहवाग समेत 4 दिग्गजों को बड़ा रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ पटेल का है शानदार गेंदबाजी रिकॉर्ड
टेस्ट फॉर्मेट में अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना डेब्यू किया था। वहीं फिलहाल उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला भी इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला है। इंग्लिश टीम के खिलाफ पटेल ने कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 23.50 की औसत से 188 रन बनाए हैं। वहीं गेंद के साथ तो उन्होंने 15.37 की बेहद धमाकेदार औसत से 32 विकेट झटके हैं। इंग्लिश बल्लेबाजों को अक्षर पटेल के खिलाफ खेलने में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस कारण भी फैंस को अक्षर की याद आ रही है।
ये भी पढ़ें: वनडे और टेस्ट दोनों में सिर्फ 5 बल्लेबाज ही ठोक पाए हैं दोहरा शतक, लिस्ट में 4 भारतीय