---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: खत्म हुआ 18 सालों का इंतजार, शुभमन गिल की टीम ने इंग्लिश सरजमीं पर किया बड़ा कारनामा 

IND vs ENG: विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में तो टीम इंडिया बेहतर बल्लेबाजी करती हुए नजर आ रही है। लीड्स के बाद बर्मिंघम में भी भारतीय बल्लेबाजों का जादू देखने को मिला। जिसके कारण ही भारतीय फैंस के 18 सालों का इंतजार खत्म हो गया है।

IND vs ENG 2nd Test
IND vs ENG 2nd Test

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर सबसे बड़ा सवाल था। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में युवा बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी थी। बहुत कम फैंस को ही बल्लेबाजी पर भरोसा था। हालांकि पहली 3 पारियों में ही शुभमन गिल की सेना ने आलोचकों को गलत साबित कर दिया। विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में तो टीम इंडिया बेहतर बल्लेबाजी करती हुए नजर आ रही है। लीड्स के बाद बर्मिंघम में भी भारतीय बल्लेबाजों का जादू देखने को मिला। जिसके कारण ही भारतीय फैंस के 18 सालों का इंतजार खत्म हो गया है। 

टीम इंडिया का बर्मिंघम में बड़ा कारनामा 

लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने 471 रन बनाए। जबकि दूसरी पारी में 364 रन बनाए। बर्मिंघम टेस्ट मैच में पिछले प्रदर्शन को बेहतर करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन बना डाले। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 87 रन तो वहीं रवींद्र जडेजा ने 89 रन बनाए। जबकि कप्तान शुभमन गिल ने भी 269 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके कारण ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड में लंबे समय के बाद लगातार 3 पारियों में 350 रनों का आंकड़ा पार किया। इतना ही नहीं लगभग 18 सालों के बाद टीम इंडिया ने इंग्लिश सरजमीं पर 500 रनों का आंकड़ा पार किया है। गिल की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक बल्ले से कमाल मचाया है। 

2007 में टीम इंडिया ने बनाया था 664 रन 

भारतीय टीम ने साल 2007 के दौरे पर 600 रनों का आंकड़ा पार किया था। ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 664 रन बनाए थे। उस मुकाबले में गेंदबाज अनिल कुंबले ने नाबाद 110 रनों की पारी खेली थी। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 92 रनों की पारी खेली थी। सचिन तेंदुलकर ने 82 रन तो वहीं दिनेश कार्तिक ने भी 91 रन जोड़े थे। शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाई थी। इंग्लिश टीम के शानदार प्रदर्शन के कारण मुकाबला ड्रॉ हो गया था।  

---Advertisement---

बर्मिंघम टेस्ट मैच से टीम इंडिया की वापसी पर नजर 

पहले टेस्ट मैच में मिली हार के कारण टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से पीछे है। ऐसे में बर्मिंघम टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके टीम इंडिया सीरीज में बराबरी पर पहुंचना चाहती है। हालांकि अभी तक इस सीरीज में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बहुत ज्यादा निराश किया है। जिसके कारण ही इंग्लिश टीम खराब गेंदबाजी करने के बाद भी आगे नजर आ रही थी। गिल ने अभी तक इस सीरीज में बतौर बल्लेबाज रनों की बारिश की है। जिसके कारण ही बतौर कप्तान भी वो नया कीर्तिमान बना रहा है। आज तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया ने बर्मिंघम में कोई मुकाबला नहीं जीता है। ऐसे में गिल की टीम के पास एक और इतिहास रचने का मौका है।  

ये भी पढ़ें: वनडे और टेस्ट दोनों में सिर्फ 5 बल्लेबाज ही ठोक पाए हैं दोहरा शतक, लिस्ट में 4 भारतीय

इंग्लैंड की गेंदबाज हुए बेबस 

अभी तक इस सीरीज में इंग्लिश टीम की गेंदबाजी प्रभावहीन नजर आई है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया है, नहीं तो टीम इंडिया का स्कोर इससे भी बेहतर हो सकता था। गेंदबाजों में सबसे बेहतर कप्तान बेन स्टोक्स नजर आ रहे हैं। जोकि एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। क्रिस वोक्स, जोश टंग और ब्रायडन कार्स अभी तक औसत गेंदबाजी ही करते हुए नजर आ रहे हैं।

जिसके कारण ही शोएब बशीर को बर्मिंघम टेस्ट मैच की पहली पारी में 45 ओवर फेंकना पड़ा। हालांकि इस बीच ये भी कहना होगा कि भारतीय बल्लेबाज पहले से ज्यादा तैयारी करके इस सीरीज में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके कारण ही इंग्लिश टीम मैनेजमेंट बेहद दबाव में नजर आ रहा है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोनों ही मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं ऋषभ पंत भी 3 पारियों में 2 शतक जड़ चुके हैं। रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ने भी 3 में से 2 पारियों में बेहतर खेल दिखाया है।

ये भी पढ़ें: गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने के बाद भी गायब हो गया स्टार खिलाड़ी, भारतीय टीम मैनेजमेंट कर रही इंग्रोर

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.