---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में बल्ले से कहर बरपाएंगे ये 3 खिलाड़ी, गेंदबाजों की लगेगी क्लास!

IND vs NZ Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक खतरनाक बल्लेबाज हैं, जो किसी भी समय मैच का रुख पलट सकते हैं.

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बचा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह खिताबी मुकाबला आज (9 मार्च) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट की दो सबसे तगड़ी टीमों के बीच होने वाले इस महामुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हैं.

भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही जबरदस्त फॉर्म में हैं और यह बता पाना मुश्किल है कि कौन चैंपियन बनेगा. दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक खतरनाक बल्लेबाज हैं, जो किसी भी समय मैच का रुख पलट सकते हैं. ऐसे में इस मुकाबले में जमकर रनों की बरसात होने वाली है. आइए एक नजर डालते हैं उन 3 बल्लेबाजों पर, जो इस फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं.

---Advertisement---

विराट कोहली (भारत)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं और वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोकने के बाद, उन्होंने सेमीफाइनल में भी अर्धशतक (84) जमाया था और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. कोहली 217 रनों के साथ इस टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

बड़े मैचों में कोहली का बल्ला खूब चलता है और उन्होंने कई महत्वपूर्ण मैचों में अपने दमदार बल्लेबाजी भारत को जीत दिलाई है. ऐसे में फैंस को इस फाइनल में भी कोहली से एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

---Advertisement---

रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है. पहले मैच से बाहर रहने के बावजूद उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. अब तक वह दो शतक जड़ चुके हैं और न्यूजीलैंड को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. रचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ 112 रन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में 108 रनों की शानदार पारी खेली थी.

रचिन रविंद्र 226 रनों के साथ इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और वह गोल्डन बैट के प्रबल दावेदार हैं. भारत के खिलाफ उनका बल्ला खूब बोलता है. अगर फाइनल में उनका बल्ला चला, तो वह भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं.

केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)

केन विलियमसन दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं और वह न्यूजीलैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं. विलियमसन इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने शानदार 102 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि भारत के खिलाफ लीग स्टेज में भी 81 रन बनाए थे. उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए फाइनल में भी उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ फाइनल से पहले बड़ा खुलासा, न्यूजीलैंड की कमजोरी का हुआ पर्दाफाश!

    HISTORY

    Written By

    Sanjeet Kumar


    Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

    Live News

    ---Advertisement---


    N24 Shorts Logo

    SHORTS

    IPL
    क्रिकेट

    IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े स्टार मचाएंगे धमाल

    IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. मैच से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.

    View All Shorts