---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs NZ: फाइनल के लिए दुबई की पिच की पहली तस्वीर आई सामने, जानें किसे मिलेगा फायदा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रवीवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस खिताबी भिड़ंत के लिए तैयार दुबई की पिच की पहली झलक सामने आ गई है.

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रवीवार, 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस खिताबी भिड़ंत को लेकर दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं. इसी बीच दुबई की पिच की पहली झलक सामने आ गई है.

हालांकि, यह पहले ही बता दिया गया था कि इस मुकाबले के लिए वही पिच इस्तेमाल की जाएगी, जिस पर भारत बनाम पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच खेला गया था. उस मैच में स्पिनर्स को अधिक मदद मिली थी और एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था. तो आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में दुबई की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज, किसे ज्यादा फायदा मिलेगा?

---Advertisement---

कैसी है दुबई की पिच?

शुरुआती नजर में दुबई की पिच काफी सूखी दिख रही है, जो पिछले मुकाबलों की तरह ही धीमी रहने की उम्मीद है. साथ ही, इसमें स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना भी जताई जा रही है. भारत बनाम पाकिस्तान ग्रुप स्टेज मुकाबले में 92.1 ओवर में कुल 485 रन बने थे, जिसमें तेज गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने 53.4 की बॉलिंग औसत से सिर्फ 5 विकेट हासिल किए, जबकि स्पिनर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 30 की औसत से 7 विकेट चटकाए थे.

अब चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए बनी पिच की पहली झलक से यही संकेत मिल रहे हैं कि एक बार फिर बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है, जबकि तेज गेंदबाजों के लिए हालात मुश्किल हो सकते हैं. स्पिनर्स मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं, जिससे मुकाबला और दिलचस्प होने की उम्मीद है.

---Advertisement---

पिच पर रहेंगे सवाल!

ILT20 2025 के दौरान दुबई ने 15 मैचों की मेजबानी की थी, जिसमें पिचों का जमकर इस्तेमाल हुआ. 11 जनवरी से 9 फरवरी तक इन विकेटों पर लगातार मुकाबले खेले गए, जिससे स्वाभाविक रूप से सतह धीमी पड़ गई. हालांकि, अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर कुछ पिचों को सुरक्षित रखा था, लेकिन इसका खास असर होता नहीं दिख रहा. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इस पिच को लेकर सवाल खड़े हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इन 5 खिलाड़ियों की टक्कर तय करेगी रिजल्ट, कौन मारेगा बाजी?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

BCB
क्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच बने फिल सिमंस

फिल सिमंस को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है और वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहले उन्हें अंतरिम कोच बनाया गया था, लेकिन अब बीसीबी ने उन्हें लंबी अवधि का अनुबंध दिया है.

View All Shorts