---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025 Final: रोहित शर्मा को इस ‘इंडियन’ से सबसे बड़ा खतरा, तोड़ सकता है खिताब जीतने का सपना

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र हैं. 25 साल के इस भारतीय मूल के खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है.

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार, 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम करना चाहेगी. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है और हर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है.

वहीं, न्यूजीलैंड भी जबरदस्त फॉर्म में है. टूर्नामेंट में कीवी टीम ने सिर्फ एक ही मैच गंवाया है और वह भारत के खिलाफ था. पिछली बार भारत ने भले ही न्यूजीलैंड को हरा दिया था, लेकिन उसे हल्के में लेना बड़ी भूल हो साबित हो सकता है. हालांकि, भारतीय टीम को न्यूजीलैंड टीम में शामिल एक ‘इंडियन’ से सबसे बड़ा खतरा है. रोहित की सेना को ट्रॉफी अपने नाम करना है तो इस खिलाड़ी को बचकर रहना होगा.

---Advertisement---

टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा रचिन रविंद्र

भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र हैं. 25 साल के इस भारतीय मूल के खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. रचिन इस टूर्नामेंट में अब तक दो शतक लगा चुके हैं और तीन मैचों में कुल 226 रन बनाकर टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचिन ने 101 गेंदों पर 108 रनों की शानदार पारी खेली. अगर टीम इंडिया को यह मैच जीतना है, तो रचिन रविंद्र को जल्दी आउट करना बेहद जरूरी होगा.

बल्लेबाजी के साथ-साथ रचिन गेंदबाजी से भी भारत को परेशान कर सकते हैं. रचिन एक लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और दुबई के स्पिनिंग ट्रेक पिच पर कारगर साबित हो सकते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा को जीत के लिए हर हाल में रचिन रविंद्र का तोड़ निकालना होगा.

भारत के खिलाफ रचिन रविंद्र का रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में रचिन रविंद्र ने अब तक 3 मैच खेले हैं और 94 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. भारत में आयोजित 2023 वनडे वर्ल्ड कप में रचिन रविंद्र ने चार शतकों के साथ कुल 578 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और ICC मेन्स इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता.

रचिन ICC वनडे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक (5) जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम वनडे वर्ल्ड कप (2023) और चैंपियंस ट्रॉफी (2025) के इतिहास में डेब्यू मैच में शतक बनाने बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उनका यह प्रदर्शन दिखाता है कि वह एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं और बड़े मुकाबलों में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

बेंगलुरु से है रचिन रविंद्र का नाता

रचिन रविंद्र का जन्म 18 नवंबर 1999 को वेलिंगटन, न्यूजीलैंड में हुआ था. हालांकि, रचिन रविंद्र का भारत से गहरा नाता है. उनके माता-पिता बेंगलुरु से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता रवि कृष्णामूर्ति और मां दीपा कृष्णामूर्ति 1997 में न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे. उनके पिता वेलिंगटन में हट हॉक्स नाम का एक क्रिकेट क्लब चलाते हैं. रचिन का नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर से मिलकर बना है, जिसे उनके पिता महज एक संयोग मानते हैं.

रचिन रविंद्र का अब तक का करियर

रचिन रविंद्र ने 1 सितंबर 2021 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और उसी साल 25 नवंबर को कानपुर में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया. रचिन ने अब तक 15 टेस्ट मैचों में 1057 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. उनका टेस्ट में औसत 37.75 का है.

रचिन ने 25 मार्च 2023 को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया और अब तक उन्होंने 32 वनडे पारियों में 44.29 की औसत से 1196 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, टी20I में रचिन ने अब तक 26 मैच खेले हैं और 17.16 की औसत से 309 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा, रचिन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 43 विकेट हैं. 

ये भी पढ़ें- Champions Trophy के बाद Team India करेगी ‘छप्परफाड़’ कमाई, BCCI बनाएगी ‘मालामाल’, खोलेगी अपनी तिजोरी!

ये भी पढ़ें- IPL 2025: क्या विराट कोहली लेंगे संन्यास? डिविलियर्स ने दिया बड़ा हिंट

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Varun Chakravarthy (1)
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद वरुण चक्रवर्ती का ‘धमकी’ वाला खुलासा

वरुण चक्रवर्ती ने 2021 टी20 विश्व कप के बाद मिली धमकियों और आलोचनाओं का सामना किया, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी शानदार वापसी की.

View All Shorts