IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमों के बीच रविवार 9 मार्च को खेला जाना है. टूर्नामेंट में अब तक भारत और न्यूज़ीलैंड टीमों के प्रदर्शन को देखा जाए तो दोनों की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी शानदार रही है. भारत से विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल बल्ले से कमाल दिखाने में सफल रहे हैं तो न्यूज़ीलैंड से टॉम लैथम, केन विलियमसन और युवा रचिन रविंद्र की फॉर्म गज़ब की दिखी है.
इसी तरह गेंदबाज़ी में भारत से मोहम्मद शमी और वरुण ने कसी हुई गेंदबाज़ी की है तो न्यूज़ीलैंड के लिए मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर खतरनाक दिखे हैं. यानी अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है.
फाइनल में ऑलराउंडर होगा ट्रंप कार्ड
दूसरी तरफ रविवार की खिताबी टक्कर को लेकर अब पूर्व भारतीय कप्तान और कोच रवि शास्त्री ने भी बड़ा दावा कर दिया है. रवि शास्त्री ने आईसीसी के साथ अपनी बातचीत में भविष्यवाणी करते हुए उम्मीद जताई है कि फाइनल में किसी स्पेशलिस्ट खिलाड़ी से ज्यादा कोई ऑलराउंडर अपनी टीम को चैंपियन बनाने के लिए एक्स फैक्टर साबित होगा. शास्त्री ने संभावित प्लेयर ऑफ द मैच को लेकर कहा है कि, ‘फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच के लिए मैं किसी ऑलराउंडर को ही चुनूंगा.
मेरी राय में अगर भारत जीतता है तो भारतीय टीम से अक्षर पटेल या रवींद्र जडेजा ये बन सकते हैं. वहीं न्यूजीलैंड से मुझे लगता है कि ग्लेन फिलिप में कुछ खास है. वह फील्डिंग में कमाल दिखा सकते हैं. वो मैच में 40-50 रनों की पारी खेल अंतर पैदा कर सकते हैं. मुमकिन है कि वो एक या दो विकेट लेकर आपको चौंका भी दें.’
𝐓𝐡𝐞 𝐛𝐢𝐠 𝐟𝐢𝐧𝐚𝐥 🇮🇳 ⚔️ 🇳🇿
— Indian Cricket Team (@incricketteam) March 5, 2025
It will be India vs New Zealand in the 2025 Champions Trophy final in Dubai. 🤩🏆#INDvsNZ | #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/1L6UfrDUKw
विराट-विलियमसन होंगे बड़ा खतरा
कई जानकारों ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मौजूदा फॉर्म को देखते हुए श्रेयस अय्यर और वरूण चक्रवर्ती को बड़ा खतरा माना है. कई भारतीय फैंस को भी टूर्नामेंट के आखिरी घमासान को लेकर कुछ ऐसी ही उम्मीद है. लेकिन रवि शास्त्री ऐसा नहीं मानते, रवि को लगता है कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी पारियां खेलने वाले विराट फाइनल में भी कुछ बड़ा करेंगे. वैसे उन्होंने न्यूज़ीलैंड से केन विलियम्सन और रचिन रविंद्र को भी फाइनल का एक्स फैक्टर बताया है.
रवि ने कहा, ‘अगर मौजूदा फॉर्म में आप विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को शुरूआती 10 रन से पहले आउट नहीं कर पाए तो वो आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. फाइनल में भारत से कोहली के अलावा मैं न्यूजीलैंड से विलियमसन को चुनूंगा. रचिन रविंद्र भी शानदार युवा खिलाड़ी है अगर उन्हें जल्दी आउट नहीं किया तो वो दोगुने खतरनाक हो जाएंगे’
फाइनल में बरसेंगे चौके-छक्के
दुबई में खेले गए अब तक के चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबलों में पाकिस्तान की तरह चौकों-छक्कों की बारिश देखने को नहीं मिली है. वैसे रवि को उम्मीद है कि फाइनल की पिच रनों से भरपूर हो सकती है. जहां टीम 280 से 300 का स्कोर भी शायद बनाने में सफल हो जाएंगी. उनके मुताबिक टीमें प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव भी कर सकती हैं. रवि ने ये भी दावा किया है कि टूर्नामेंट
खेल रही किसी भी टीम में अगर फाइनल में भारत को हराने का माद्दा है तो वो सिर्फ न्यूज़ीलैंड है, ऐसे में उलटफेर की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: फाइनल के लिए दुबई की पिच की पहली तस्वीर आई सामने, जानें किसे मिलेगा फायदा?
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 Final: एशिया के ‘किंग’ बन सकते हैं रोहित शर्मा, फाइनल जीत धोनी को भी छोड़ देंगे पीछे