IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की है. फाइनल में भारत ने 252 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया.
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 12 साल के सूखे को खत्म किया और सफेद जैकेट पहनकर चैंपियंस ट्रॉफी उठाई. इससे पहले सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत 2002 में संयुक्त रूप में विजेता बना था. लेकिन क्या आपको पता है कि चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम को सफेद जैकेट क्यों दिया जाता है? तो चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह क्या है.
चैंपियंस ट्रॉफी में क्यों मिलती है सफेद जैकेट?
ICC के अनुसार, सफेद जैकेट एक प्रकार का बैज है जो चैंपियंस टीम के सम्मान का प्रतीक है. यह सफेद जैकेट उत्कृष्टता, दृढ़ संकल्प और सफलता के प्रतीक के रूप में दी जाती है, जो किसी भी चैंपियन टीम के लिए गर्व की बात होती है. इसे पहनकर विजेता टीम इस विरासत के प्रति अपना समर्थन प्रकट करती है और आगे की पीढ़ियों को प्रेरित करती है. इसी वजह से जब भारतीय टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा तो सफेद जैकेट पहनकर ट्रॉफी उठाई.
Rohit Sharma forges a captain’s knock as India see through a nervy chase to be crowned three-time #ChampionsTrophy winners 🏆
More ➡️https://t.co/3neikxddNX pic.twitter.com/9dkx2D1C1d---Advertisement---— ICC (@ICC) March 9, 2025
भारत ने न्यूजीलैंड से किया हिसाब चुकता
दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया और ट्रॉफी अपने नाम की. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 76 रन और श्रेयस अय्यर ने 48 रनों की शानदार पारी खेली. आखिरी में रवींद्र जडेजा (9*) ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई.
THE MOMENTS TEAM INDIA WON CHAMPIONS TROPHY 2025…!!!! 🇮🇳
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 9, 2025
– VIDEO OF THE DAY. 🏆pic.twitter.com/bDwSHWRDiO
इसी के साथ भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से दो आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मुकाबलों में मिली हार का बदला ले लिया. 2000 चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 विश्व टेस्ट चैंपियंसशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma on Retirement: ‘मैं इस फॉर्मेट से…’, रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट पर लिया बड़ा फैसला