IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. हालांकि, शुरुआत 13 ओवर में ही न्यूजीलैंड को कई बड़े झटके लग चुके हैं. न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके हैं.
वहीं, इस मैच में भारत को नया ‘कुलचा’ मिल गया है, जिसने कीवी टीम की कमर तोड़ दी है. कुलचा ने इससे पहले भी भारत को कई महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाई हैं. तो आइए जानते हैं आखिर क्या है ये कुलचा?
भारत को मिला नया ‘कुलचा’
दरअसल, ‘कुलचा’ शब्द भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के नाम से मिलकर बना है. इन दोनों गेंदबाजों ने फाइनल में न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी है. सबसे पहले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कीवी ओपनर विल यंग को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद, ‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव ने आते ही रचिन रवींद्र की गिल्लियां बिखेर दी.
रचिन 29 गेंद में 37 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी कुलदीप ने अपनी पहली ही गेंद पर रचिन को बोल्ड कर दिया.
फिर कुलदीप ने अपने दूसरे स्पेल में केन विलियमसन (11) को भी आउट कर दिया. इसी के साथ भारत ने 75 रन के स्कोर पर तीन कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने इनका नाम कुलचा रख दिया.
Varun Chakaravarthy traps Will Young LBW to hand India the opening breakthrough 👊
— ICC (@ICC) March 9, 2025
Catch the Final Live in India on @StarSportsIndia
Here are the global broadcast details: https://t.co/S0poKnxpTX#ChampionsTrophy #INDvNZ pic.twitter.com/xKKBwj7AmQ
Oh Yes!! 🔥🔥
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
Kuldeep Yadav comes into the attack and strikes straight up!
Rachin Ravindra is bowled for 37 runs.
Live – https://t.co/OlunXdzr5n #INDvNZ #ChampionsTrophy #Final pic.twitter.com/OnVggoG8h0
कुलदीप-चहल को मिला था ये नाम
इससे पहले भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को कुलचा के नाम से जाना जाता था. दोनों ने कई मौकों पर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. एक समय टी20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे चहल काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 13 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरेल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ Final: रोहित शर्मा ने फिर गंवाया टॉस, रैना ने किया मजेदार कमेंट