IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ने को तैयार है. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम तीसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट अब तक अजेय रही है, जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ एक मुकाबले में हार मिली है, जो भारत के खिलाफ था.
दोनों टीमें जबरदस्त फॉर्म में हैं और इस मुकाबले में कांट की टक्कर देखने को मिलने वाला है. इस अहम मुकाबले में सबकी नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर टिकी होंगी. लेकिन टीम इंडिया के पास एक ऐसा बल्लेबाज है, जो फाइनल में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है. भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इस बल्लेबाज का नाम बताया है.
ये खिलाड़ी बनेगा न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा रोहित या कोहली नहीं, बल्कि श्रेयस अय्यर होंगे. श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने चार मैचों में 48.75 की औसत से 195 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं.
भारतीय पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल पर चर्चा करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर एक बार फिर गेम चेंजर साबित होंगे. उन्होंने शॉर्ट बॉल के खिलाफ अपनी कमजोरी पर बेहतरीन काम किया है. दुबई की धीमी पिचों पर यह उनके लिए कोई बड़ी समस्या नहीं होगी.”
न्यूजीलैंड की स्पिन चौकड़ी पर भारी पड़ेंगे श्रेयस
दुबई की धीमी और टर्निंग पिचों पर श्रेयस अय्यर की स्पिन खेलने की क्षमता भारत के लिए सबसे बड़ी ताकत है. न्यूजीलैंड के पास मिचेल सैंटरन, रचिन रवींद्र, माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स के रूप में चार प्रमुख स्पिनर हैं और अय्यर इन सभी स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन खेलते हैं. शुभमन गिल भी स्पिन के खिलाफ अच्छे हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर ने खुद को सबसे बेहतरीन साबित किया है. उनका वनडे करियर स्ट्राइक रेट 100 के करीब है, लेकिन टूर्नामेंट में उन्होंने 80 से कम के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी की है.
अश्विन ने कहा, “विराट कोहली जिस तरह से खेल पा रहे हैं, वह श्रेयस अय्यर की वजह से है. जब विराट और श्रेयस साथ बल्लेबाजी करते हैं, तो विपक्षी कप्तान स्पिन चोक लागू नहीं कर सकते. श्रेयस, विराट से सारा दबाव हटा रहे हैं.”
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड को श्रेयस अय्यर से बचकर रहना होगा, क्योंकि उनका कीवी टीम के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ वनडे पारियों में दो शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, ICC टूर्नामेंट्स (ODI वर्ल्ड कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025) में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन और भी दमदार रहा है, जहां उन्होंने 3 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025, CSK vs MI: चेन्नई के खिलाफ नए कप्तान के साथ उतर सकती है मुंबई इंडियंस, हार्दिक और बुमराह हुए बाहर!