IND vs NZ: क्या चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बारिश बनेगी बाधा? जानें कैसा रहेगा दुबई का मौसम
IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आज टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी. मैच से पहले जानें दुबई में कैसा रहेगा मौसम?

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का मैच नंबर 15 भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेला जाना है. यह आईसीसी के इस इवेंट का फाइनल मुकाबला है, जो दुबई में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. मैच से आधा घंटा पहले यानी दोपहर 2 बजे टॉस होगा. दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. इस बीच, फैन्स जानना चाहते हैं कि मैच के दिन दुबई में बारिश तो नहीं होगी. आइए जानते हैं कि मैच के दिन दुबई में मौसम कैसा रहेगा और क्या बारिश खेल में खलल तो नहीं डालेगी?
View this post on Instagram---Advertisement---
दुबई का मौसम कैसा रहेगा?
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, 9 मार्च को दुबई में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। दिनभर बादल छाए रहेंगे, और बारिश होने की संभावना 10 प्रतिशत तक है। ह्यूमिडिटी 43 फीसदी रहेगी, जबकि हवा 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इससे यह साफ है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल बिना किसी रुकावट के खेला जाएगा, और मैच का परिणाम उसी दिन आ जाएगा।
फाइनल रद्द हो गया तो क्या होगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच बारिश से प्रभावित होने की संभावना कम है, क्योंकि दुबई का मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि, यदि मैच के दौरान बारिश होती है, तो टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार रिजर्व डे 10 मार्च (सोमवार) को निर्धारित किया गया है. इस दिन मैच को फिर से शुरू किया जाएगा. यदि 9 मार्च को कुछ ओवर का खेल होने के बाद बारिश आती है, तो 10 मार्च को मुकाबला फिर से शुरू होगा. लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच साझा की जाएगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड- विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी/जैकब डफी, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के.
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ CT Final: 25 साल बाद कीवी से हिसाब बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें संभावित प्लेइंग 11