IND vs SA: जीत से महज 8 विकेट दूर साउथ अफ्रीका, टीम इंडिया को बल्लेबाजों से करिश्मे की आस
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है. चौथे दिन के खेल में भी साउथ अफ्रीका का दबदबा देखने को मिला. गेंदबाजी में खराब प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों ने एक बार फिर से नाक कटाने का काम किया है.
IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने चौथे दिन लीड को आगे बढ़ाने का काम शुरू किया. पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए. साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा 94 रनों की पारी खेली. इसके दम पर अफ्रीकी टीम ने मैच में 548 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने महज 15.5 ओवरों के खेल में ही 2 विकेट गंवा दिए हैं. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पवेलियन वापस लौट चुके हैं.
A massive task awaits #TeamIndia on Day 5! 💪🇮🇳
Will the batters guard the fort? 🤔🏏#INDvSA 2nd Test 👉 Day 5 WED, NOV 26, 8:30 AM pic.twitter.com/C6rCQ6fWW9---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) November 25, 2025
चौथे दिन दिखा अफ्रीकी बल्लेबाजों का दम
गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. 26 रनों से पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम ने आज 2 सेशन की बल्लेबाजी की और 5 विकेट खोकर 260 रन बनाए. इसी के साथ टीम की लीड बढ़कर 548 तक पहुंच चुकी है. 59 रनों की ओपनिंग सलामी साझेदारी के बाद टीम ने लगातार अंतराल में 3 विकेट गंवाए. इसके बाद स्टब्स और डी जॉर्जी ने 101 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. इसके बाद स्टब्स ने मुल्डर के साथ मिलकर 82 रन जोड़े.
जडेजा बने सबसे सफल गेंदबाज
टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज बनकर सामने आए हैं. उन्होंने इस पारी में 4 विकेट अपने नाम किए हैं. इस मैच में उन्होंने कुल 6 विकेट चटकाए हैं. इसी के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में 50 से ज्यादा विकेट हासिल कर लिए हैं.
गुवाहाटी में हार के करीब टीम इंडिया
गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया हार के करीब नजर आ रही है. टीम इंडिया को अगर ये मैच बचाना है तो खेल के आखिरी दिन बल्लेबाजी करनी होगी. टीम इंडिया के पास हार टालने के लिए 8 विकेट बचे हुए हैं. भारत में चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया एक बार ही 300 रनों से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर पाई है. ऐसे में आखिरी दिन टीम के लिए ये मैच जीतना तो लगभग नामुमकिन ही नजर आ रहा है.