---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SA: क्या पहले टेस्ट में दिखेगा दिल्ली धमाके का असर? एक्शन में पुलिस, बढ़ाई गई दोनों टीमों की सिक्योरिटी

IND vs SA: दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के बाद कोलकाता पुलिस भी अब हरकत में नजर आ रही है. भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के इंतजाम किए गए हैं और मैच के दौरान भी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Delhi Bomb Blast
Delhi Bomb Blast

IND vs SA: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार 10 नवंबर को कार ब्लास्ट के बाद से सनसनी मच गई है. इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत की खबर है. इस खबर के सामने आने के बाद ही पूरे देश में पुलिस एक्टिव हो गई है और हर तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. इसी बीच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबले पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. हालांकि, ये मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा और कोलकाता पुलिस की तरफ से दोनों टीमों की सुरक्षा में इजाफा किया गया है.

होटल से लेकर स्टेडियम तक होगी सुरक्षा

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से खेला जाएगा. मैच के लिए दोनों टीमें पहले ही कोलकाता पहुंच चुकी हैं. कोलकाता पुलिस की तरफ से खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी खिलाड़ी और स्टाफ होटल से लेकर स्टेडियम तक पुलिस सुरक्षा के घेरे में रहेंगे. हर जगह दोनों टीमों के सुरक्षा के लिए विशेष तैयारियां की जा चुकी हैं और बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं. कोलकाता पुलिस के कमिश्नर मनोज वर्मा मंगलवार को खुद ईडन गार्डन्स का दौरा करेंगे और तैयारियों पर नजर डालेंगे.

कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी ट्रेनिंग

टीम इंडिया एक बार फिर से शुभमन गिल की कप्तानी में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उतर रही है और टीम अपना पहला ट्रेनिंग सेशन मंगलवार को ही करेगी. इसके लिए भी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. आखिरी बार साल 2019-20 में साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई थी. तब टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा किया था. गिल की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया जीत की पटरी पर लौट चुकी है.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- IPL Trade Rules: क्या होता है ट्रेडिंग का नियम, खिलाड़ियों की अदला-बदली कैसे हो पाती है?

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.