IND vs SA: पहले टेस्ट की पिच देख गदगद होंगे जसप्रीत बुमराह, इस खास ‘हथियार’ से साउथ अफ्रीका पर होगा ‘वार’
IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहला टेस्ट मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में पिच को लेकर खास जानकारी सामने आ रही है जिसे जानकर जसप्रीत बुमराह काफी खुश होंगे. इस मैच में वो टीम इंडिया के लिए खास हथियार बन सकते हैं.
IND vs SA: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर से रेड बॉल क्रिकेट में अपना दम दिखाने को तैयार नजर आ रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर होने जा रहा है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस मैच में काली मिट्टी की पिच का इस्तेमाल किया जा रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि ईडन गार्डन्स के इस मैदान पर 6 सालों में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस पिच को देखकर भारतीय तेज गेंदबाज खुश हो सकते हैं खासतौर से जसप्रीत बुमराह. वो इस मैच में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं और अपने खास हथियार से साउथ अफ्रीका पर वार करेंगे.
India Vs South Africa pitch at Eden Gardens:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 11, 2025
– Reverse swing will potentially play a key role. (Espncricinfo). pic.twitter.com/dEhg1EH2Nt
ईडन गार्डन्स में रिवर्स स्विंग बनेगा खास हथियार
ईडन गार्डन्स की काली मिट्टी की पिच पर इस बार तेज गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले हो सकती है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार कोलकाता टेस्ट में रिवर्स स्विंग देखने को मिलेगी. पिच पर अच्छा उछाल देखने को मिलेगा लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच धीमी भी होती जाएगी. सुबह और शाम के वक्त ठंडा तापमान होने की वजह से तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं और टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी कमाल कर सकती है.
रिवर्स स्विंग में माहिर है जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में हैं. भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. उन्होंने 14 मैचों की 27 पारियों में 54 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 17.59 का रहा है और वो 2 बार 5 विकेट हॉल भी हासिल कर चुके हैं.