IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में क्यों मिली टीम इंडिया को हार? कप्तान ऋषभ पंत ने किसके सिर फोड़ा ठीकरा
IND vs SA: टीम इंडिया को ऋषभ पंत की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास की ये सबसे बड़ी हार रही. इस हार के बाद कप्तान पंत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस हार के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया है आइए जानते हैं.
IND vs SA: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों गुवाहाटी टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते टीम को अपने ही घर में एक और सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में थी लेकिन उनके ऊपर सबसे बड़ी हार का कलंक लग चुका है. 25 सालों के लंबे इंतजार के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत को उन्ही के घर में टेस्ट सीरीज में पटखनी दी है. इस हार के बाद ऋषभ पंत ने क्या कहा है, आइए आपको भी बताते हैं.
South Africa seal a historic series win! 🔥
A dominant 2–0 result on Indian soil, their biggest Test win over India by runs. Bavuma and his side script one of South Africa’s finest away triumphs.
A performance that echoes their growing rise in red-ball cricket.#INDvSA pic.twitter.com/DoNERQqcPx---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) November 26, 2025
गुवाहाटी में क्यों हारी टीम इंडिया?
गुवाहाटी में 408 रनों से मिली बड़ी हार के बाद इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत भी काफी निराश नजर आए. उन्होंने मैच के बाद कहा, “ये काफी निराशाजनक है. एक टीम के तौर पर हमें अच्छा करने की जरूरत है. हमें विपक्षी को इसका क्रेडिट देना होगा. हमें अपने माइंडसेट को क्लियर करना होगा. उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला है. हम एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेल पाए और इसी के तौर पर ये सीरीज हम गंवा चुके हैं.”
बतौर कप्तान पहले ही टेस्ट में मिली हार
ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे. अपने ही घर में इस तरह की हार मिलना बेहद ही शर्मनाक रहा है. पंत को कप्तानी करते हुए पहले ही टेस्ट में करारी हार मिली है. टीम इंडिया के लिए 1995 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है होम टेस्ट सीरीज में टीम का एक भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया. बतौर कप्तान फेल होने के अलावा पंत बतौर बल्लेबाज भी इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने खेले 2 मैचों की 4 पारियों में महज 49 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 12.25 का रहा.