IND vs SA: दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल का खेलना तय नहीं! सामने आए अपडेट ने बढ़ा दी फैंस की धड़कन
IND vs SA: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच तक वो फिट हो पाएंगे या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल है. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए जीत हासिल करना बेहद जरूरी होगा. ऐसे में जानते हैं उनका लेटेस्ट इंजरी अपडेट...
IND vs SA: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को पहले टेस्ट मैच में गर्दन में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद वो दोबारा मैदान पर नहीं उतर पाए थे. मेडिकल स्कैन के लिए उनको कोलकाता में हॉस्पिटल में भेजा गया था. फिलहाल, वो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज तो हो गए हैं लेकिन गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में उनके खेलने पर सस्पेंस बरकरार है. उनकी इंजरी पर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है, जिसके तहत वो कब दूसरे टेस्ट के लिए गुवाहाटी रवाना होंगे ये भी जानकारी सामने आई है. यहां जानें पूरी डिटेल
🚨 UPDATE ON SHUBMAN GILL 🚨
– Indian Captain is likely to travel to Guwahati on Wednesday or Thursday if no late red flags from medical team. [Sahil Malhotra from TOI]
His participation for the 2nd Test remains 50-50 as of now. pic.twitter.com/w0yKI5c0ax---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) November 17, 2025
टीम इंडिया के साथ ट्रैवल करेंगे कप्तान गिल?
टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार कोलकाता हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद वो रात भर मेडिकल टीम की निगरानी में रहे थे और बेहतर तरीके से रिकवर कर रहे हैं. पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के लिए बुधवार, 19 नवंबर को ट्रैवल करेगी लेकिन अभी ये तय नहीं है कि गिल भी टीम के साथ जाएंगे. वो गुरुवार, 20 नवंबर को भी गुवाहाटी के लिए निकल सकते हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार उनको मॉनिटर कर रही है.
गिल के खेलने की 50-50 उम्मीदें
सामने आ रही जानकारी के अनुसार अभी शुभमन गिल के खेलने पर सस्पेंस बरकरार है. इस समय कुछ कहा नहीं जा सकता है. अगले कुछ दिनों में मैनेजमेंट की तरफ से इसकी पुष्टि की जाएगी तब तक के लिए ये 50-50 ही रहेगा. डॉक्टरों की तरफ से उनको आराम करने की सलाह दी गई है.
शुभमन गिल पहले टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे लेकिन महज 3 गेंदें ही खेल पाए. इसके बाद उनकी गर्दन में काफी दर्द हुआ, जिसके चलते वो फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए. उन्होंने 3 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बनाए और रिटायर हर्ट हो गए. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है और सीरीज बचाने के लिए दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करनी ही होगी.