इंग्लैंड में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत, क्यों खास बन गई 25 जून की तारीख?
Indian Cricket Team Beat England in Mixed Disability T20I Match: भारत की मिश्रित दिव्यांग टीम ने कमाल कर दिया है. बीचे 25 जून को उसने इंग्लैंड को ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में मात दी.

Indian Cricket Team Beat England in Mixed Disability T20I Match: 25 जून 2025 का दिन भारतीय क्रिकेट में एक शानदार याद बन गया है. इस दिन भारतीय टीम ने कमाल किया और इंग्लैंड को उसी की सरमजीं पर मात देकर इतिहास रच दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि टीम शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया तो पहला टेस्ट हार चुकी है, ऐसे में कौन सी भारतीय टीम की बात हो रही है? तो आपको बता दें कि यह कमाल भारत की मिश्रित दिव्यांग टीम ने किया है, जो इंग्लैंड में 7 मैचों की टी20 सीरीज खेलने गई है.
सीरीज का तीसरा मैच 25 जून को हुआ, जिसमें भारत ने 2 विकेट से बढ़िया जीत दर्ज की. ये जीत इसलिए भी खास बन गई है, क्योंकि इसका संयोग 1983 के विश्व कप में चैंपियन बनी टीम इंडिया से जुड़ गया है. मिश्रित दिव्यांग ने ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में जीत दर्ज की. ये वही मैदान है, जिस पर कपिल देव की कप्तानी में 25 जून 1983 के दिन वेस्टइंडीज को मात देकर भारत ने अपना पहला विश्व कप जीता था.
India beats England at Lord’s!
— Differently Abled Cricket Council of India (@dcciofficial) June 26, 2025
New heroes. Same ground. Same pride.
A historic win for the Indian Mixed Disability Team on English soil! 🇮🇳🏏#SitareEnglandPar #AbJunoonJitega@BCCI @JayShah @ICC pic.twitter.com/QQiBdmpIGa
क्यों खास बन गई ये जीत
दरअसल, लॉर्ड्स के मैदान को ‘क्रिकेट का मक्का’ कहा जाता है. यह ऐतिहासिक मैदान है. इस मैदान पर भारतीय टीम की यह जीत इसलिए खास है, क्योंकि यहां खेला गया यह पहला अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता मैच था. खास बात ये है कि यह मुकाबला दिव्यांगता दिवस पर खेला गया. जीत के बाद भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (DCCI) के महासचिव रवि चौहान ने कहा हम अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत कपिल देव सर की टीम की 1983 विश्व कप विजेता टीम को समर्पित करते हैं.’
4 टीमें इंग्लैंड दौरे पर हैं
दरअसल, इस वक्त इंग्लैंड टूर पर भारत की 4 टीमें गई हैं. सीनियर टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. महिला टीम भी यहां वनडे और टी20 सीरीज खेलने गई है. इतना ही नहीं अंडर-19 टीम भी यहां वनडे सीरीज खेल रही है. इसके अलावा भारत की मिश्रित दिव्यांग टीम भी इंग्लैंड से टी20 सीरीज में लोहा ले रही है.
मैच का लेखा जोखा देखिए…
अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने इस टारगेट को 19.1 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर हासिल कर लिया. टीम के लिए बल्लेबाज साई आकाश ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. अभी इस सीरीज में 4 मैच और बाकी हैं. टीम इंडिया 2-1 से पीछे है.