IML 2025 IND vs AUS Semi Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हुई थी, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कंगारुओं को हराकर फाइनल में जगह बनाई और फिर फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
अब 13 मार्च (गुरुवार) को भारत और ऑस्ट्रेलिया एक फिर सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे. इस बार क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में भारतीय टीम इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. आइए जानते हैं आप इस मुकाबले का लाइव एक्शन कहां देख पाएंगे.
IML 2025 पहले सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत
भारत में हो रहे पहले इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम सामने आ चुके हैं. श्रीलंका मास्टर्स, इंडिया मास्टर्स, वेस्टइंडीज मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने IML सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
इंडिया मास्टर्स 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ पहला सेमीफाइनल मैच खेलेगी. वहीं, 16 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होंगी.
𝐍𝐞𝐱𝐭 𝐒𝐭𝐨𝐩 ➡ 𝐒𝐞𝐦𝐢-𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥𝐬! 💪#IndiaMasters 🩵 are just one step away from the 𝐆𝐫𝐚𝐧𝐝 𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥𝐞! 🏆 Witness them fight for glory in their first-ever #IMLT20 Semi-Final!#TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/6Aomm5tDpq
---Advertisement---— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 11, 2025
कब और कहां होगा मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 13 मार्च को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?
फैंस इस रोमांचक मुकाबले का मजा टीवी पर कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट पर ले सकते हैं. वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर इसे लाइव देखा जा सकता है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
इंडिया मास्टर्स: अंबाती रायडू (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, सौरभ तिवारी, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, धवल कुलकर्णी, अभिमन्यु मिथुन, सचिन तेंदुलकर (कप्तान), नमन ओझा, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, सुरेश रैना.
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स: शेन वॉटसन (कप्तान), शॉन मार्श, नाथन रियरडन, बेन कटिंग, पीटर नेविल (विकेट कीपर), डैनियल क्रिश्चियन, बेन लॉफलिन, ब्राइस मैकगेन, बेन हिल्फेनहास, जेम्स पैटिंसन, स्टीव ओ’कीफ, कैलम फर्ग्यूसन, बेन डंक, नाथन कूल्टर-नाइल, जेवियर डोहर्टी, जेसन क्रेजा.
ये भी पढ़ें- ‘मेरे करियर को बर्बाद कर दिया…’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने PCB पर लगाया भेदभाव का आरोप