India vs England 3rd T20I: इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज चल रही है. पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. पहला मुकाबला 7 जबकि दूसरा मैच 2 विकेट से अपने नाम किया. अब तीसरे मैच की बारी है, जो राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले में मेहमान टीम वापसी करने के इरादे से मैदान में होगी, जबकि टीम इंडिया की नजर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. आइए जानते हैं राजकोट स्टेडियम की पिच और रिकॉर्ड कैसा है.
A game-changing flick 👌🏻
A number "72" coincidence 🤔
A thrilling Chepauk Chase 🔝
..In the words of "Won"der Men – Tilak Varma & Ravi Bishnoi 😎
WATCH 🎥🔽 – By @28anand & @mihirlee_58 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank---Advertisement---— BCCI (@BCCI) January 26, 2025
राजकोट में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक 5 टी20 मैच खेले हैं. पहला मैच साल 2013 में खेला था. कुल 5 में से 4 में उसे जीत मिली, जबकि एक मैच में हार झेलनी पड़ी. आखिरी बार यहां टीम ने 2023 में खेला था. वहीं इंग्लिश टीम इस मैदान पर एक भी मैच नहीं खेली है.
राजकोट की पिच रिपोर्ट?
राजकोट की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. बड़ा स्कोर देखने मिल सकता है. रन बनाना आसान होता है, क्योंकि पिच सपाट रहती है. इसलिए टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला करना पसंद करते हैं. मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर (228/5 रन) भारतीय टीम के नाम है. वहीं सबसे छोटा स्कोर (87 रन) दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने बनाया है. यहां अब तक हुए 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 3 बार जीती है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 2 बार जीती है.
इस मैदान पर किसका जलवा?
राजकोट के इस मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान सूर्या के नाम सबसे ज्यादा 112 रन दर्ज हैं. वहीं न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरों ने यहां 1 मैच में 109 रन ठोके थे. सबसे ज्यादा 7 विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं. आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट के नाम यहां 4-4 विकेट हैं. अर्शदीप सिंह ने इस मैदान पर 1 मैच में 3 विकेट अपने नाम किए थे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
इंग्लैंड– बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
भारत– संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जिसे RR ने 5.25 करोड़ में खरीदा, उसने T20 में कर दिखाया नया करिश्मा