IND vs SA 1st ODI: टेस्ट का बदला वनडे में लेने उतरेगी टीम इंडिया, जानें संभावित प्लेइंग XI, हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार, 30 नवंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, हेड टू हेड, वेदर-पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स.
India vs South Africa 1st ODI Match Preview: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी (30 नवंबर) को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में मिली 0-2 से शर्मनाक हार का बदला लेने उतरेगी. वहीं, फैंस को एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली एक्शन में दिखने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद रोहित और कोहली की जोड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ धूम मचाने के लिए तैयार हैं.
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर चोट की वजह से बाहर हैं. ऐसे में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभाल रहे हैं. वहीं साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा करेंगे, जो भारत में पिछले 10 साल के वनडे सीरीज जीत का सूखा करना चाहेंगे. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की पूरी उम्मीद है. मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, हेड टू हेड वेदर-पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स.
वनडे में किसका पलड़ा भारी?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 94 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 51 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं, जबकि टीम इंडिया 40 मैच अपने नाम कर सकी है. वहीं, 3 मुकाबले बेनतीजे रहे हैं. आंकड़ों के हिसाब से भले ही अफ्रीकी टीम मजूबत नजर आ रही है, लेकिन भारतीय टीम घरेलू परिस्थितियों में अक्सर दमदार प्रदर्शन करती है. ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.
रांची की पिच और मौसम रिपोर्ट
रांची के JSCA स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल मानी जीती है. आमतौर पर इस मैदान पर बड़े स्कोर वाले मैच देखने को मिलते हैं और बल्लेबाज खूब चौके-छक्के लगाते हैं. लेकिन खेल जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिनर्स हावी होने लगते हैं. वहीं, नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी अच्छा फायदा मिलता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करके एक बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी.
वहीं, मौसम की बात करें तो पहला वनडे मुकाबले के दिन रांची में बारिश के आसार बिल्कुल नहीं हैं. हालांकि, मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और तापमान 11-15 डिग्री सेल्सियस तक रहे सकता है. वहीं, शाम में तेज हवाएं चल सकती है, जिसका तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है.
कब और कहां देखें लाइव?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 1 बजे होगा. भारतीय फैंस टीवी इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा, आप जियो-सिनेमा/हॉटस्टार की ऐप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.
IND vs SA 1st ODI: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत : रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
साउथ अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, मार्को जानसन, टोनी डी ज़ोरज़ी, रुबिन हरमन, ओटनील बार्टमैन और कॉर्बिन बॉश.
IND vs SA ODI: दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत : रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.
साउथ अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनाइल बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोर्जी, रुबीन हरमैन, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रियान रिकल्टन, प्रेनेलन सुब्रायन.