WTC Final: टीम इंडिया 11 से 15 जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलती हुई नजर नहीं आएगी. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के चलते टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. अब ये मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. भारत के फाइनल में न पहुंच पाने से नुकसान लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को उठाना पड़ रहा है. यूके में द टाइम्स की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार लॉर्ड्स को 4 मिलियन यानि कि 45 करोड़ रपये का नुकसान होगा.
टिकटों की कीमतों में हुई गिरावट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया के पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. टीम इंडिया अगर फाइनल में पहुंचती तो दर्शकों में टिकट की डिमांड ज्यादा होती. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने इसी को आधार बनाते हुए टिकटों की कीमतें तय की थी. अब टिकटों की कीमत में गिरावट की गई है और इसी के तहत 45 करोड़ का नुकसान हो सकता है.
पहले भी हो चुकी है किरकिरी
स्टेडियम की तरफ से उन सभी को टिकट की कीमत वापस कर दी गई है जिन्होंने पहले की दरों के हिसाब से टिकट खरीदे थे. इससे पहले श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज में भी स्टेडियम मैनेजमेंट की काफी आलोचना हुई थी. टिकट के दाम ज्यादा होने के चलते केवल 9 हजार दर्शक ही मैच देखने के लिए पहुंचे थे.
टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन
बीते कुछ टाइम में टीम इंडिया का रेड बॉल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को पहले अपने ही घर में न्यूजीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप झेलना पड़ा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहला मैच जीतने के बाद भी 3-1 से सीरीज गंवा दी. इसी के चलते टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खेमे में खलबली, हार्दिक पांड्या पर लगा बैन, अब कौन करेगा कप्तानी?