---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL मैच में छक्का लगाकर क्यों क्रिस गेल ने मांगी थी माफी, RCB के फैंस को कैसे भावुक कर गए थे युनिवर्स बॉस?

RCB के पूर्व खिलाड़ी और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल जब भी क्रीज पर उतरते हैं, तो छक्के और चौकों की बरसात होना तय माना जाता है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में कई मौकों पर लंबे-लंबे छक्के लगाकर फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिए हैं. लेकिन एक मैच के दौरान ऐसी घटना घटी, जिसने फैंस के साथ-साथ यूनिवर्स बॉस को भावुक कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर..

Chrissey Gayle

IPL में जब भी ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल का नाम आता है, तो आंखों के सामने छक्कों की बरसात, बल्ले की चमक और गेंदबाजों का डर नजर आता है. लेकिन 2012 के सीजन में एक ऐसा वाकया हुआ था, जिसने इस धुआंधार बल्लेबाज को भी नम आंखों के साथ माफी मांगने पर मजबूर कर दिया था. ये वो किस्सा है जब गेल ने अपनी पावर नहीं, दिल से फैंस का दिल जीता था.

जब RCB का छक्का बना हादसे की वजह

ये बात है मई 2012 की, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे वॉरियर्स के बीच मुकाबला चल रहा था. क्रिस गेल अपनी फॉर्म के चरम पर थे. जैसे ही उन्होंने एक और तूफानी छक्का जमाया, गेंद स्टैंड्स में बैठे दर्शकों की ओर जा गिरी. वहां मौजूद 11 साल की टीया भाटिया को वो गेंद सीधे जाकर लगी. जिसके चलते बच्ची की नाक की हड्डी टूट गई.

---Advertisement---

उस दिन स्टैंड्स में मौजूद हजारों दर्शक कुछ देर के लिए सन्न रह गए थे. जहां स्टेडियम में गेल के छक्कों की गूंज होनी चाहिए थी, वहां एक बच्ची की चीखों ने माहौल को चुप कर दिया. नाक से खून बह रहा था और टीया को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. बाद में रिपोर्ट आई कि उसकी नाक की हड्डी टूट गई है और सर्जरी की जरूरत पड़ी.

मैच के बाद सीधे अस्पताल पहुंचे थे गेल

मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बावजूद क्रिस गेल की खुशी अधूरी थी. जैसे ही उन्हें “मैन ऑफ द मैच” चुना गया, वो सीधे अस्पताल पहुंच गए. उनके साथ RCB टीम ओनर सिद्धार्थ माल्या भी थे. अस्पताल पहुंचकर गेल ने टीया का हालचाल जाना, और फिर जो हुआ, उसने हर किसी का दिल छू लिया.

---Advertisement---

टीया की बात ने बदल दिया गेल का अंदाज

अस्पताल पहुंचकर जब गेल ने जब टीया से माफी मांगनी चाही, तो उस छोटी सी बच्ची ने मुस्कुराकर कहा था, ‘आप उदास मत होइए, आप बस ऐसे ही छक्के मारते रहिए.’ बच्ची की ये बात सुनकर गेल की आंखें भर आईं. उन्होंने बाद में मीडिया से कहा था, ‘वो लम्हा मेरे दिल को छू गया… मैं उसके जल्दी ठीक होने की दुआ करता हूं.’

RCB के फैंस हो गए थे भावुक

उस मैच के बाद गेल को सिर्फ छक्कों का बेताज बादशाह नहीं, बल्कि दिल का बड़ा खिलाड़ी भी कहा जाने लगा. उनके उस भावुक और इंसानी अंदाज ने दिखा दिया कि मैदान पर जो खिलाड़ी गेंदबाजों की नाक में दम कर देता है, वही मैदान के बाहर एक बच्ची के आंसू पोछने के लिए सबसे पहले पहुंचता है. आरसीबी के फैंस ने उस दिन सोशल मीडिया पर #GetWellSoonTia और #RespectGayle जैसे ट्रेंड्स चलाए थे. एक फैन ने लिखा था, ‘आज हमें एक नया गेल मिला- एक इंसान, एक हीरो, एक रोल मॉडल.’

मैच में क्रिस गेल बने थे प्लेयर ऑफ द मैच

जिस मैच में बच्ची को गेल के सिक्स से चोट लगी थी, वो मुकाबला आईपीएल 2012 का मैच नंबर 21 था, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पुणे वॉरियर्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. पुणे वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे. इसके जवाब में आरसीबी ने क्रिस गेल के 48 गेंदों में 81 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था. गेल ने इस मैच में 8 छक्के और 4 चौके लगाए थे.

ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: मोहम्मद सिराज नहीं लेना चाहते थे छठा विकेट, फिर अचानक से बदल दिया प्लान

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.