IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. बीते दिन खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सीएसके को 8 विकेट से मात दे दी. यह इस सीजन में चेन्नई की लगातार पांचवीं हार थी, जिससे टीम का आत्मविश्वास पूरी तरह से डगमगा गया है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK की टीम सिर्फ 103 रन ही बना सकी. पूरी बल्लेबाजी इकाई लड़खड़ा गई और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. जवाब में KKR ने 10.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया.
रवींद्र जडेजा ने 1 गेंद पर लुटाए 9 रन
इस मैच में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन दोनों ही विभागों में निराशाजनक रहा. बल्लेबाजी में वह बिना खाता खोले आउट हो गए और गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ एक गेंद फेंकी, जिस पर कुल 9 रन खर्च कर दिए. दरअसल, 11वां ओवर जडेजा करने आए और पहली ही गेंद नो बॉल थी, जिस पर रिंकू सिंह ने 2 रन लिए. इसके बाद अगली वैध गेंद पर रिंकू ने शानदार छक्का जड़कर मैच खत्म कर दिया.
प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे CSK
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से टीम को 5 में हार और सिर्फ 1 में जीत मिली है. पहले कप्तान रहे रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जिसके बाद एमएस धोनी ने कमान संभाली है, लेकिन टीम की किस्मत अब तक नहीं बदल सकी.
ये भी पढ़ें:- PSL 2025: IPL खेल चुके खिलाड़ी ने इस्लामाबाद को दिलाई एकतरफा जीत, बेकार गई अब्दुल्ला शफीक की धांसू पारी