---Advertisement---

क्रिकेट

PSL 2025: IPL खेल चुके खिलाड़ी ने इस्लामाबाद को दिलाई एकतरफा जीत, बेकार गई अब्दुल्ला शफीक की धांसू पारी

PSL 2025: कोलिन मुनरो की नाबाद फिफ्टी और जेसन होल्डर की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पीएसएल 2025 का आगाज़ जीत से किया.

PSL 2025

आईपीएल 2025 की रोमांच के बीच भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में पीएसएल के 10वें सीजन का शुरुआत हुई. लेकिन इसका रोमांच फीका दिखा. नए सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लाहौर कलंदर्स को हरा दिया. लाहौर टीम की कई बड़े खिलाड़ियों ने घटिया प्रदर्शन किया, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा.

लाहौर कलंदर्श की खराब शुरुआत

लाहौर की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 139 रन पर सिमट गई, जिसे यूनाइटेड ने 17.4 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. लाहौर की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान महज़ 4 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद मोहम्मद नईम भी 30 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर उतरे अब्दुल्ला शफीक ने थोड़ी देर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. लाहौर की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 139 रनों पर ऑल आउट हो गई.

इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए गेंदबाज़ी में सबसे प्रभावशाली रहे वेस्टइंडीज़ के जेसन होल्डर. उन्होंने अपने चार ओवर में महज़ 26 रन देकर चार विकेट झटके. वहीं कप्तान शादाब खान ने भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3.2 ओवर में 25 रन देकर तीन बल्लेबाज़ों को चलता किया.

---Advertisement---

इन दिग्गजों ने डुबोई टीम की लुटिया

लाहौर कलंदर्श टीम के कई खिलाड़ियों ने फ्लॉप प्रदर्शन किया, जिसके चलते हार का सामना करना पड़ा. ओपनर फखर जमान 6 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कीवी टीम के खिलाड़ी डेरिल मिचेल भी 14 गेंदों में 13 रन बनाए. गेंदबाजी में कप्तान शाहीन शाह सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए.

यूनाइटेड की धमाकेदार शुरुआत

139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनाइटेड की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही. सलामी बल्लेबाज़ एंड्रिएस गूस आठ रन के स्कोर पर ही आउट हो गए. लेकिन इसके बाद साहिबजादा फरहान और कोलिन मुनरो ने पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की. फरहान ने 24 गेंदों में 25 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे.

आखिर में मुनरो (नाबाद 59 रन, 42 गेंद) और सलमान अली आगा (नाबाद 41 रन, 34 गेंद) ने मिलकर टीम को जीत दिलाई. लाहौर की ओर से आसिफ अफरीदी ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और एक विकेट लिया, जबकि कप्तान शाहीन अफरीदी काफी महंगे साबित हुए.

ये भी पढ़ें:- CSK vs KKR: चेन्नई को घर में हराकर कोलकाता ने पॉइंट्स टेबल में किया फेरबदल, इस नंबर पर पहुंची धोनी की टीम

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत, पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

Apr 20, 2025
IPL 2025
  • 18:59 (IST) 20 Apr 2025

    आरसीबी की घर के बाद लगातार 5वीं जीत, विराट ने रचा इतिहास

  • 18:37 (IST) 20 Apr 2025

    जीत की दहलीज पर आरसीबी

  • 18:36 (IST) 20 Apr 2025

    विराट कोहली ने रचा इतिहास

N24 Shorts Logo

SHORTS

Digvesh Rathi
क्रिकेट

IPL 2025: दिग्वेश राठी ने अपने 'नोटबुक सेलिब्रेशन' पर किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर लिखते क्या हैं?

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी ने अपने नोटबुक सेलिब्रेशन के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वह विकेट लेने के बाद जमीन पर क्या लिखते हैं.

View All Shorts