आईपीएल 2025 की रोमांच के बीच भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में पीएसएल के 10वें सीजन का शुरुआत हुई. लेकिन इसका रोमांच फीका दिखा. नए सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लाहौर कलंदर्स को हरा दिया. लाहौर टीम की कई बड़े खिलाड़ियों ने घटिया प्रदर्शन किया, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा.
A commanding start to @IsbUnited’s tournament! #HBLPSLX l #ApnaXHai l #IUvLQ pic.twitter.com/d5JRLApUkT
---Advertisement---— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 11, 2025
लाहौर कलंदर्श की खराब शुरुआत
लाहौर की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 139 रन पर सिमट गई, जिसे यूनाइटेड ने 17.4 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. लाहौर की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान महज़ 4 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद मोहम्मद नईम भी 30 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर उतरे अब्दुल्ला शफीक ने थोड़ी देर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. लाहौर की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 139 रनों पर ऑल आउट हो गई.
इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए गेंदबाज़ी में सबसे प्रभावशाली रहे वेस्टइंडीज़ के जेसन होल्डर. उन्होंने अपने चार ओवर में महज़ 26 रन देकर चार विकेट झटके. वहीं कप्तान शादाब खान ने भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3.2 ओवर में 25 रन देकर तीन बल्लेबाज़ों को चलता किया.
इन दिग्गजों ने डुबोई टीम की लुटिया
लाहौर कलंदर्श टीम के कई खिलाड़ियों ने फ्लॉप प्रदर्शन किया, जिसके चलते हार का सामना करना पड़ा. ओपनर फखर जमान 6 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कीवी टीम के खिलाड़ी डेरिल मिचेल भी 14 गेंदों में 13 रन बनाए. गेंदबाजी में कप्तान शाहीन शाह सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए.
यूनाइटेड की धमाकेदार शुरुआत
139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनाइटेड की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही. सलामी बल्लेबाज़ एंड्रिएस गूस आठ रन के स्कोर पर ही आउट हो गए. लेकिन इसके बाद साहिबजादा फरहान और कोलिन मुनरो ने पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की. फरहान ने 24 गेंदों में 25 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे.
आखिर में मुनरो (नाबाद 59 रन, 42 गेंद) और सलमान अली आगा (नाबाद 41 रन, 34 गेंद) ने मिलकर टीम को जीत दिलाई. लाहौर की ओर से आसिफ अफरीदी ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और एक विकेट लिया, जबकि कप्तान शाहीन अफरीदी काफी महंगे साबित हुए.
ये भी पढ़ें:- CSK vs KKR: चेन्नई को घर में हराकर कोलकाता ने पॉइंट्स टेबल में किया फेरबदल, इस नंबर पर पहुंची धोनी की टीम