IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. हर बार की तरह इस बार भी सभी की नजरें महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके पर रहेंगी. सीएसके आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है और टीम के पास 5 खिताब हैं. देश भर में टीम बहुत ज्यादा फेमस है और सोशल मीडिया पर टीम की शानदार फैन फॉलोइंग है. 18वें सीजन के शुरू होने से पहले ही टीम ने एक और कारनामा कर दिया है. आईए आपको भी बताते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में.
सोशल मीडिया पर छाई सीएसके
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर सीएसके के 17 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. आईपीएल के इतिहास में इस आंकड़े को पार करने वाली सीएसके पहली टीम बनी है. इस लिस्ट में उनसे पीछे आरसीबी है जिसके 16.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके बाद मुंबई इंडियंस का नाम आता है और उनके 15.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
येलो आर्मी करेगी कमाल
धोनी की कप्तानी में अब तक सीएसके ने आईपीएल के 5 टीइटल जीते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि बतौर खिलाड़ी धोनी के लिए ये आखिरी सीजन हो सकता है. खैर ये बात तो लोग बीते कई सालों से कह रहे हैं लेकिन इसके लिए धोनी का ‘डेफिनेटली नॉट’ ही काफी है. सीएसके की टीम ने उनको इस बार अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम की नजरें अपने छठे खिताब पर होंगी.
सीएसके का फुल स्क्वाड
टीम की तरफ से इस बार 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. रविंद्र जडेजा (18 करोड़), रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), मथीशा पथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़) में रिटेन किए गए हैं. इनके अलावा इस बार आर अश्विन की 10 साल के बाद टीम में वापसी हो रही है. आइए दिखाते हैं आपको टीम का पूरा स्क्वाड
रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे (₹6.25 करोड़), राहुल त्रिपाठी (₹3.40 करोड़), रचिन रविंद्र (₹4 करोड़), आर. अश्विन (₹9.75 करोड़), खलील अहमद (₹4.80 करोड़), नूर अहमद (₹10 करोड़), विजय शंकर (₹1.20 करोड़), सैम करन (₹2.40 करोड़), शेख रशीद (₹30 लाख), अंशुल कांबोज (₹3.40 करोड़), मुकेश चौधरी (₹30 लाख), दीपक हूडा (₹1.70 करोड़), गुर्जपनीत सिंह (₹2.20 करोड़), नाथन एलिस (₹2 करोड़), जेमी ओवरटन (₹1.50 करोड़), कमलेश नागरकोटी (₹30 लाख), रामकृष्ण घोष (₹30 लाख), श्रेयस गोपाल (₹30 लाख), वंश बेदी (₹55 लाख), आंद्रे सिद्धार्थ (₹30 लाख)
ये भी पढ़िए- IPL 2025: केकेआर के लिए सिरदर्द बन सकता है ये तूफानी गेंदबाज, शुरुआती मैचों से हुआ बाहर!