IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सीजन 18 बेहद निराशाजनक जा रहा है. इस सीजन में सीएसके की टीम का प्रदर्शन मैच दर मैच खराब होता जा रहा है. कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम को बेहद शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुकाबला 59 गेंद पहले 8 विकेट से हार गई. मुकाबले में हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम का किला चेपॉक ढह गया. इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा कारनामा देखने को मिला है.
CSK HAS LOST THREE CONSECUTIVE MATCHES AT HOME FOR THE FIRST TIME IPL HISTORY IN A SEASON. ⚠️ pic.twitter.com/jrpxmW4VZ9
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 11, 2025
आईपीएल 2025 में चेपॉक का किला ढहा
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के इतिहास में पहली बार घरेलू मैदान पर लगातार 3 मुकाबला हारी है. इसके अलावा इसी सीजन में लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 रनों से आरसीबी के खिलाफ हारी थी. पहले बैटिंग करते हुए सीएसके की टीम आईपीएल इतिहास में बेहद शर्मनाक हार हारी. इस मुकाबले में सीएसके की टीम 59 गेंद पहले ही हार गई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 2008 के बाद पहली बार चेन्नई को उनके घरेलू मैदान पर हराया है. वहीं दिल्ली की टीम ने 2010 के बाद पहली बार चेन्नई को हराया है. इन सभी रिकॉर्ड को देखकर ही पता चलता है की फ्रेंचाइजी का अपने घरेलू मैदान पर वर्चस्व खत्म हो गया है.
ये भी पढ़ें: CSK vs KKR: चेपॉक में धोनी के साथ हुई नाइंसाफी? थर्ड अंपायर के फैसले पर मचा बवाल!
चेपॉक में बना शर्मनाक रिकॉर्ड
सीएसके टीम का आईपीएल 2025 का सीजन बेहद खराब जा रहा है. चेन्नई की टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार लगातार 5 मुकाबला हारी है. बात अगर करें इस मुकाबले की तो मैच में अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सिर्फ 103 रन ही 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर बना सकी. केकेआर की टीम 2 विकेट गंवाकर 107 रन बना लिया था.
ये भी पढ़ें: CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने कटाई नाक, घरेलू मैदान पर नहीं बचा पाए टीम की साख