---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इन 4 खिलाड़ियों को बना सकती है अपना इंपैक्ट प्लेयर 

IPL 2025: मेगा ऑक्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स में कई मैच विनर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. इनमें से 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका प्रयोग कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बतौर इंपैक्ट प्लेयर कर सकते हैं. इन खिलाड़ियों के पास मैच को बदलने की क्षमता मौजूद है.

CSK Impact Player
CSK Impact Player

IPL 2025: आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब 9 दिनों का ही समय बचा है. इस सीजन में सभी फैंस की नजरें 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पर टिकी हुई है. सीएसके की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी. ऐसे में अब महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके कुछ बड़े बदलाव कर सकती है. मेगा ऑक्शन के बाद इस टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. इनमें से 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका प्रयोग कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बतौर इंपैक्ट प्लेयर कर सकते हैं. इन खिलाड़ियों के पास मैच को बदलने की क्षमता मौजूद है. 

मथीशा पथिराना 

श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना लंबे समय से इस टीम का हिस्सा हैं. पथिराना पिछले सीजन में भी कई बार मुख्य प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होते थे, लेकिन गेंदबाजी के दौरान वो बतौर इंपैक्ट प्लेयर खेलते हुए नजर आ चुके हैं. पथिराना लक्ष्य को डिफेंड करते समय इंपैक्ट प्लेयर बने थे. इस सीजन में भी कप्तान पथिराना को ऐसे ही यूज कर सकते हैं. मथीशा ने अब तक आईपीएल में कुल 20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 17.41 की औसत से 34 विकेट अपने नाम किया है. पथिराना डेथ ओवरों में मैच की दिशा पलट सकते हैं. 

शिवम दुबे 

मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले सीजन में इंपैक्ट प्लेयर की भूमिका निभा चुके हैं. सीएसके की टीम जब भी लक्ष्य का पीछा करती थी, तो अधिकतर समय दूबे ही इंपैक्ट प्लेयर बनाए जाते थे. दूबे बीच के ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करके मैच का रुख बदलने का दमखम रखते हैं. स्पिनरों के खिलाफ तो दुबे सुपरहिट हैं. आईपीएल में अब तक शिवम दुबे ने 65 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 30.04 की औसत से 1502 रन बनाए हैं. इस दौरान दुबे का स्ट्राइक रेट 146.68 का रहा है. गेंद के साथ भी शिवम दुबे ने 5 विकेट अपने नाम किया है. 

दीपक हुड्डा 

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक हुड्डा को भी अपने साथ जोड़ा है. हुड्डा मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऐसे में सीएसके की टीम उन्हें लक्ष्य का पीछा करते समय बतौर इंपैक्ट प्लेयर यूज कर सकती है. हुड्डा ने हाल में ही बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करके खुद को घरेलू क्रिकेट में साबित किया है. आईपीएल में अब तक दीपक हुड्डा ने 118 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 129.53 की स्ट्राइक रेट से 1465 रन बनाए हैं. मौका पड़ने पर हुड्डा गेंदबाजी भी कर सकते हैं. हुड्डा ने अब तक कुल 10 विकेट भी झटके हैं. 

ये भी पढ़ें: ICC रैंकिंग में रोहित शर्मा ने लगाई छलांग, टॉप 5 में 3 भारतीयों का जलवा

नूर अहमद 

अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद को सीएसके ने इस सीजन मेगा ऑक्शन में खरीदा है. नूर अहमद फिलहाल सभी टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स टीम को इस खिलाड़ी से बड़ी उम्मीदें हैं. अब तक नूर अहमद ने आईपीएल में 23 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 27.46 की औसत से 24 विकेट अपने नाम किया है. नूर चेन्नई के विकेट पर बड़े मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. स्पिन विकेट मिलने पर नूर के खिलाफ बीच के ओवरों में रन बनाना आसान होगा.

ये भी पढ़ें: PAK vs NZ Series: T20 और ODI में होगी कड़ी टक्कर, जानें शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL
क्रिकेट

IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े स्टार मचाएंगे धमाल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. मैच से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.

View All Shorts