IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन खराब दौर से गुजर रही है. टीम 5 मैचों में से 4 हार चुकी है और सभी मैच टीम ने रन चेज में गवाए हैं. सीएसके के बल्लेबाज इस बार रंग में नजर नहीं आ रहे हैं. सीजन के लगातार चौथे मैच में टीम रन चेज करते हुए 18 रनों से हार गई. प्वाइंट्स टेबल में टीम नीचे से दूसरे पायदान पर है और अगर इस सीजन टीम को टाइटल जीत की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो अगले मैच से प्रदर्शन में सुधार करना होगा. इसी के साथ टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है. आइए आपको भी बताते हैं इसके बारे में
180+ टारगेट में बनी परेशानी
सीएसके के लिए रन चेज सबसे बड़ी दिक्कत बनकर सामने आ रही है. टीम के बल्लेबाज टारगेट चेज करने में पिछड़ते हुए दिख रहे हैं. 180 से ज्यादा से टारगेट चेज करते हुए सीएसके पिछले 11 मुकाबले हार चुकी है. टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को इस परेशानी से निकलने के लिए कुछ हल जरूर सोचना होगा.
CSK WHILE CHASING 180+ IN LAST 11 MATCHES IN IPL:
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 8, 2025
Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost. pic.twitter.com/lOHc1sYLuT
लोअर ऑर्डर की फॉर्म बनी दिक्कत
सीएसके के लिए बल्लेबाजों की फॉर्म चिंता का कारण बन रहा है. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन निचले क्रम में बल्लेबाजी कमजोर नजर आ रही है. जिसके चलते रन चेज में टीम पिछड़ रही है. शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और एम एस धोनी का बल्ला इस सीजन खामोश ही दिख रहा है.
पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी
पंजाब किंग्स की टीम इस बार बड़े बदलावों के साथ उतरी है और टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. इस सीजन में टीम 4 में से 3 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है. इसके अलावा बीते कुछ सीजन से पंजाब किंग्स ने सीएसके के ऊपर भी अपने दबदबा कायम रखा है. पंजाब ने सीएसके के खिलाफ 7 मैचों में से 6 में ही जीत दर्ज की है और केवल एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
PBKS vs CSK IN THE LAST 7 MATCHES:
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 8, 2025
– PBKS beat CSK.
– PBKS beat CSK.
– PBKS beat CSK.
– PBKS beat CSK.
– PBKS beat CSK.
– CSK beat PBKS.
– PBKS beat CSK. pic.twitter.com/TDfGpqBqAI
ये भी पढ़िए- IPL 2025: CSK की हार से निराश कप्तान रुतुराज गायकवाड़, बताया कहां पीछे रह गई टीम